Singrauli News: SOP heard the grievances of former VPR employees and assured them of resolution
कलिंगा के कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे वीपीआर के पूर्व कर्मचारियों को बैरियर पर रोका
Singrauli News: एनसीएल की खड़िया परियोजना में पूर्व में काम करने वाली वीपीआर कंपनी के लगभग डेढ़ सौ पूर्व संविदा कर्मियों ने सोमवार को कोयला खदान में घुसकर कलिंगा कंपनी के कैंप कार्यालय प्रदर्शन करने का प्रयास किया। बड़ी संख्या में खदान के बैरियर पर पहुंचे पूर्व कर्मियों को सुरक्षा गार्डों ने नौकरी और सुरक्षा का हवाला देकर वहीं रोका तथा कंपनी के अधिकारियों को बैरियर पर बुलाकर वार्ता कराने की बात कही। आक्रोशित कर्मियों के बैरियर पर जुटने की सूचना पाकर पहुंचे शक्तिनगर थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह ने समझाने का प्रयास किया। इसके बाद आक्रोशित कर्मियों ने सीजीएम कार्यालय की ओर कूच कर दिया। सीजीएम कार्यालय पर स्टॉफ अधिकारी कार्मिक शिवेंद्र सिंह ने कर्मचारियों से कहा कि कलिंगा कंपनी के अधिकारियों से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन मोबाइल बंद होने के कारण उनसे वार्ता नहीं हो पा रही है। इसके बाद उन्होंने कार्यालय पर बुलाकर वीपीआर के पूर्व कर्मियों से बात की। उनकी मांगों पर निष्कर्ष निकालने का आश्वासन देकर आक्रोशित कर्मियों को शांत किया गया।
कर्मियों का कहना था कि वे कई साल से वीपीआर माइनिंग में कार्यरत थे। वर्तमान में खड़िया क्षेत्र का ठेका पाने वाली कलिंगा कंपनी ने हम लोगों के रोजगार के संबंध में कोई निर्णय नहीं किया है। गत 8 फरवरी को आवेदन देकर वर्तमान ठेका कंपनी में समायोजित करने की मांग की थी। मगर उस पर ध्यान नहीं दिया गया। कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द उचित कार्यवाही नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जवाबदेही एनसीएल कंपनी की होगी। इस दौरान उपस्थित कर्मियों में आनंद चौबे, धोनी पटेल, करण कुमार, राजू ठाकुर, अंबुज शुक्ला, ऋषि शुक्ला, अनिल गुप्ता, राम सिंह, रंजीत कुमार और पंकज कुमार सहित कई अन्य शामिल थे।