Singrauli News: Singrauli MLA inaugurated the competitions organized by the District Panchayat under Swachhata Hi Seva 2024
Singrauli News :सिंगरौली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्वच्छ भारत में दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनांक 17 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ मनाया जाएगा। इस कड़ी में जन समुदाय को जागरूक करने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पंचायत सिंगरौली द्वारा आयोजित की जा रही स्वच्छ वार्ड एवं ग्राम पंचायत प्रतियोगिता तथा स्वच्छता ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ सिंगरौली विधायक श्री रामनिवास शाह द्वारा किया गया।
स्वच्छ वार्ड तथा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता में वार्ड एवं ग्राम पंचायत के बीच स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें सबसे स्वच्छ वार्ड तथा सबसे स्वच्छ ग्राम पंचायत का चयन किया जाएगा, जिसके लिए गूगल फॉर्म में ग्राम पंचायत की स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की प्रविष्टि की जावेगी जिसका सत्यापन गठित दल द्वारा किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता ऑनलाइन क्विज में जिले के सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं जो अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के माध्यम से अपनी सुविधा अनुसार प्रातः 10ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे के मध्य इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकते हैं जिसमें प्रतिभागी को एक बार लोगिन करने पर 15 मिनट में 25 प्रश्नों के सही विकल्प का चयन करना रहेगा। ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता दिनांक 20 सितंबर 2824 तथा 27 सितंबर 2024 को आयोजित की जावेगी जिसमें विजेताओं का चयन प्राप्तांक के आधार पर किया जावेगा और इस क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5000, द्वितीय पुरस्कार 3000 तथा तृतीय पुरस्कार 1500 रुपए इनामी राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्वच्छता की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिला प्रशासन सिंगरौली सभी जिले वासियों से अनुरोध करता है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़कर इसमें सहभागिता करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें