Trending Now

Singrauli News: प्रशासन पर भारी पड़े रहे सरपंच सचिव रोजगार सहायक मशीन से करा रहे काम: पारसनाथ

Rama Posted on: 2025-02-28 11:06:00 Viewer: 73 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: प्रशासन पर भारी पड़े रहे सरपंच सचिव रोजगार सहायक मशीन से करा रहे काम: पारसनाथ Singrauli News: Sarpanch secretary and employment assistant are overpowering the administration and getting the work done through machine: Parasnath

मामला ग्राम पंचायत अमिलवान का

Singrauli News: सिंगरौली। मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश सचिव एवं वार्ड क्रमांक 11 सखौहां जनपद पंचायत बैढ़न के जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने आरोप लगाया है और कहां है जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैढ़न को पत्र लिखकर अवगत कराया की ग्राम पंचायत अमिलवान सरपंच राममिलन खैरवार,सचिव अजीत उपाध्याय,रोजगार सहायक तुलसीदास शाह के द्वारा नियम के विरुद्ध नवीन पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में मिलर मशीन लगा करके काम कराया जा रहा है इस संबंधित मामले को क्षेत्रीय जनपद पंचायत सदस्य श्री प्रजापति के द्वारा लगातार जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन के आला अधिकारी सरपंच सचिव रोजगार सहायक के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में असफल रहे हैं इससे यह प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन भी इन भ्रष्टाचारियों के साथ में मिलकर के सरपंच सचिव को भ्रष्टाचार करने को पूरी तरह से छूट दे दी गई है इसलिए ग्राम पंचायत में मनमानी एवं घटिया तरीके से पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है साथ ही ग्राम पंचायत अमिलवान अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है इस ग्राम पंचायत में ऐसे कमाने खाने वाले व्यक्ति हैं दिन भर मजदूरी करते हैं इसके बावजूद रात को उनके घरों में चूल्हा जलता है ऐसे मजदूरों को ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में रोजगार ना दे करके मिलर मशीन लगा कर पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ग्राम पंचायत के द्वारा बाहरी ठेकेदार को ठेका में काम देकर के कराया जा रहा है और लगभग एक दर्जन से ऊपर बाहरी मजदूर कार्य कर रहे हैं।

नरेगा पोर्टल पर 658 मजदूर पंजीकृत
ग्राम पंचायत के नरेगा पोर्टल पर कुल 658 मजदूर पंजीकृत है और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा ऐसे लोगों को नरेगा जॉब कार्ड स्वीकृत किया गया है जो बड़े कृषक जो बड़े पट्टेदार हैं जो कभी ग्राम पंचायत में कार्य नहीं करते ऐसे लोगों का जाब कार्ड ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के द्वारा बनाया गया है यदि इसका जांच किया जाए तो 90 प्रतिशत उनके खातों में फर्जी मस्टर रोल भरकर राशि आहरित की जाती है आपको बता दें जो ग्राम पंचायत अमिलवान में जो वास्तविक मजदूर हैं जो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं ऐसे मजदूरों को नरेगा जॉब कार्ड जारी नहीं किया जाता है 658 जाब कार्ड धारक पंचायत में पंजीकृत हैं जो कभी ग्राम पंचायत में मजदूरी का कार्य नहीं करते हैं सिर्फ उनके जॉब कार्ड के माध्यम से फर्जी भुगतान कर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जाता है।

जिला प्रशासन के द्वारा सौतेला व्यवहार किसी ग्राम पंचायत में जिन सरपंच सचिवों की राजनीतिक पकड़ ऊपर तक होती है उन सरपंच सचिवों को मशीनों से कार्य कराने की छूट दे दी जाती है और जिन सरपंच सचिवों की राजनीतिक पकड़ नहीं होती है उन पर जिला प्रशासन का आला अधिकारी कार्यवाही के लिए दबाव बनाता है यहां तक अवैध वसूली की जाती है यह सौतेला व्यवहार कहां तक उचित है यदि मशीनों से कार्य कराने की छूट दी जाए तो जिले के सभी सरपंच सचिवों को छूट दी जाए किसी को मशीन से कार्य करने की छूट तो किसी पर कार्रवाई जिला प्रशासन का यह कृत्य बिल्कुल ठीक नहीं है ग्राम पंचायत अमिलवान पीसीसी सड़क निर्माण में मशीनों से जो कार्य कराया जा रहा है जनपद सदस्य श्री प्रजापति ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कार्यवाही कराए जाने की मांग किया है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall