Singrauli News: Police who went to catch illegal liquor in Dhumadol of Sarai police station were attacked
Singrauli News: सिंगरौली जिले के सरई के धुम्माडोल में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया। हमले में दो पुलिस कर्मियों को चोट आयी है, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि धुम्माडोल निवासी विकेश जायसवाल, सोनू जायसवाल आदि अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहे हैं।
सूचना के बाद सरई थाना पुलिस दबिश देने पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। बचाव करते हुए पुलिस ने विकेश जायसवाल, सोनू जायसवाल, दादू जायसवाल, छोटेलाल जायसवाल, ललिता जायसवाल और पार्वती जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से विवाद होने पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया और पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और घर की तलाशी ली तो घर के बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी शराब मिली है।
शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज
पुलिस पर हमला करने वाले और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सरई पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने व अवैध शराब बेचने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब बेचने के दो मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि धुम्माडोल के रहने वाले सभी लोग लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री करने का काम करते थे।