Singrauli News: In Rajiv Gandhi International Public School, Padenia, the teacher pulled out the hair of the girl and tortured her
स्कूल संचालक की मनमानी से छात्रा का एक वर्ष-बर्बाद होने से चिंतित है पिता
Singrauli News: आप को बता दे प्राइवेट स्कूल अपने मनमानी रवैये से बज नहीं आ रहे है फीस के लिए एक बच्ची के साथ किए गये अमानवीय व्यवहार और फिर परीक्षा में बैठने से रोककर उसके भविष्य से खिलवाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत करते हुए कक्षा तीसरी की छात्रा के पिता बृजेश दुबे ने राजीव गांधी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पड़ेनिया की शिक्षिका पर बच्ची के बाल उखाड़ने और फिर स्कूल संचालक सुनील सिंह के द्वारा पूरी फीस नहीं जमा करने पर परीक्षा में नहीं बैठने देने का आरोप लगाया है। छात्रा के पिता बिहरा निवासी बृजेश दुबे का कहना है कि मेरी बेटी श्रेया दुबे राजीव गांधी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पड़ेनिया की छात्रा है। करीब डेढ़ महीने पहले उसकी क्लास टीचर ने बेटी से कुछ दस्तावेज मंगवाए थे। जिसकी फोटोकॉपी समय पर ही नहीं हो पाने के कारण नहीं ले जा पायी। जिसके लिए क्लास टीचर ने बेटी को अमानवीय ढंग से बाल पकड़कर प्रताड़ित किया। जिसकी फोटो और वीडियो मेरे पास उपलब्ध है।
पीड़ित पिता का आरोप है कि यह घटना करीब डेढ़ महीने पहले की है। जिसमें स्कूल संचालक सुनील सिंह ने घर आकर माफी मांगी थी। गत दिवस मुझसे कुल फीस जमा करने लगभग 14 हजार के लिए कहा। मैंने लगभग 5 हजार रुपये जमाकर कर बाकी फीस 30 तारीख तक जमा करने के लिए आग्रह किया लेकिन उन्होंने परीक्षा में नही बैठने दिया। जिससे मेरी बेटी का साल बर्बाद हो गया है। विद्यालय की शिक्षिका लक्ष्मी मिश्रा ने जिस प्रकार बेटी के कान के ऊपर के बाल उखाड़कर प्रताड़ित किया है उसके बाद से वह स्कूल जाने में भी घबरा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
शिक्षिका की मारपीट से बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं. बच्ची के सिर के बाल तक उखड़ गए. इससे भी मन नहीं भरा तो स्कूल प्रबंधन ने उसकी बच्ची को परीक्षा वंचित कर दिया. इस प्रकार बच्ची का एक साल बर्बाद हो गया. इस मामले में अब जिला प्रशासन कार्रवाई की तैयारी कर रही है. जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने बताया "ये गभीर मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार ऐसे टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।