Trending Now

Singrauli News: कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आयोजित

Rama Posted on: 2025-03-19 14:01:00 Viewer: 56 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आयोजित Singrauli News: DLCC meeting held under the chairmanship of Collector

स्वरोजगार योजनाओं के लंबित प्रकरणो को बैकर्स तीन दिवस में करे निराकृतः कलेक्टर

Singrauli News: सिंगरौली। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकाक्षी योजनाओं से संबंधित बैकों में लबित स्वरोजगार योजना के प्रकरणो का बैकर्स तीन दिवस में निराकृत कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित डीएलसीसी के बैठक में कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा उपस्थित बैंको के अधिकारियों को दिया गया।

कलेक्टर ने कहा कि शासन की महत्वाकाक्षी स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरण बैको में लंबित है जिसके कारण लक्ष्य के अनुसार प्रगति नही आ रही है जो खेदजनक है। कलेक्टर ने विभागवार स्वरोजगार योजनाओं के लंबित प्रकरणो की जानकारी लेने के बाद कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को मार्च माह के अंत तक शत प्रतिशत प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किंतु अभी तक लक्ष्य के अनुसार प्रकरणो का निराकरण नही किया गया है। कलेक्टर ने बैकों के अधिकारियों के साथ विभागीय अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए कि स्वयं बैको मे सम्पर्क कर लंबित प्रकरणो का निराकरण हितग्राहियों को लाभ वितरण कराएं।

कलेक्टर ने बैकों के अधिकारियों से आपेक्षा किया कि तीन दिवस के अंदर निराकरण कर लिया जायें ताकि शासन के मंशानुरूप स्वरोजगार मूलक योजनाओं का लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। वही एलडीएम को निर्देश दिया गया कि तीन दिवस में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी,सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग नीलकंठ सिंह मरकाम, उप संचालक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र राज, डीपीएम मंगलेश्वर सिंह सहित नीरज गुप्ता एल.डी.ओ आर.बी.आई भोपाल नितिन पटेल चीफ मैनेजर यू.बी.आई ,रंजीत सिंह एल.डी.एम सहित बैको के अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall