Trending Now

Singrauli News: जिला स्तरीय ओलंपियाड सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Rama Posted on: 2025-03-19 14:01:00 Viewer: 40 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: जिला स्तरीय ओलंपियाड सम्मान समारोह का हुआ आयोजन Singrauli News: District level Olympiad felicitation ceremony organized

हर उम्र में मेहनत से सफलता का द्वार खुलता हैः कलेक्टर

Singrauli News: सिंगरौली। जिला शिक्षा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय ओलंपियाड सम्मान समारोह का भव्य आयोजन जिला कलेक्टरेट परिसर में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ल ने ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 32 मेधावी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और मार्गदर्शक शिक्षकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। ओलंपियाड प्रतियोगिता जिले में कक्षा 2 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए तीन चरणो में आयोजित की गई थी। जिसमें तीन चरणों में छात्रों का चयन किया गया था। प्रथम चरण में विद्यार्थियों ने अपने-अपने जन शिक्षा केंद्र स्तर पर परीक्षा दी,जिसमें सफल होने वाले विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय ओलंपियाड में भाग लिया। जिला स्तर पर अपने-अपने विषय और कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 32 छात्रों को आज इस सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया गया।

सम्मान सामारोह में कलेक्टर श्री शुक्ला ने विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत और लगन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों के योगदान की भी सराहना की और कहा कि यह सफलता इन सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। समारोह में पुरस्कृत 32 विद्यार्थियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र, प्राइज शील्ड, ट्रैक सूट, स्कूल बैग, वाटर बॉटल, लंच बॉक्स, और ज्यामिति बॉक्स प्रदान किया गया।

कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि ये विद्यार्थी जिले के लिए गर्व का विषय हैं और उन्होंने मेहनत व समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सपनों को साकार करने के लिए हम अपनी आदतें बनाते हैं और फिर वही आदतें हमारा भविष्य बनाती हैं। सपने साकार करने के लिए अच्छे आदर्श आचार एवं विचारों का अनुसरण करें। जीवन में विफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए और बार-बार सच्चे मन से किया गया प्रयास सफलता अवश्य दिलाता है।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने उन 7 विद्यार्थियों को भी विशेष शुभकामनाएं दीं, जिन्होंने स्टेट लेवल वर्ड पावर चैंपियनशिप के लिए चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाया है। ये प्रतियोगिता आगामी 20 एवं 21 मार्च 2025 को भोपाल में आयोजित होगी, जिसमें सिंगरौली जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले ये 7 छात्र हैं प्रज्ञा सिंह, प्रिया द्विवेदी, प्रभा कुमारी, शुभम साहू, रागिनी साह, खुशबू साकेत, और भीष्म प्रताप जिले का मान बड़ायेंगे।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर पी सेन गुप्ता, एसडीएम सृजन वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह, जिला परियोजना समन्वयक राम लखन शुक्ल, एपीसी राजेश पटेल, एपीसी संजय श्रीवास्तव, तथा निपुण प्रोफेशनल आदित्य राज गुप्ता उपस्थित रहे। इन सभी अधिकारियों ने अपने संबोधन में छात्रों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और भविष्य में और अधिक सफलता के लिए प्रेरित किया।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall