Singrauli News: District level employment fair concluded under Yuva Sangam
रोजगार मेले में 112 आवेदको का किया गया प्रारंभिक चयन
Singrauli News: सिंगरौली। मध्यप्रदेश शासन के मंशानुसार जिले के बेरोजगार युवक,युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर महोदय चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सिगरौली गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर पी. के. सेन गुप्ता, के मार्गदर्शन में “युवा संगम- रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला“ जिला प्रशासन, रोजगार कार्यालय, सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग एवं आई.टी.आई. सिंगरौली के द्वारा संयुक्त रूप से जिला रोजगार कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर, बैढ़न, सिंगरौली में आयोजित किया गया, रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों ने सहभागिता की। अत्यधिक संख्या में आवेदकों (महिला एवं पुरुष) ने उपस्थित होकर कम्पनियों में रोजगार हेतु आवेदन किये एवं काउंसिलिंग के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
रोजगार मेले में उपस्थित 7 कंपनियों द्वारा 112 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया जिसमें से 2 महिला आवेदक लाभांवित हुई। साथ ही 11 आवेदकों की कैरियर काउंसिलिंग की गई एवं उन्होंने अपने जिज्ञासु प्रश्नों के उत्तर विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त किये। इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा वर्मा, नवीन कुशवाहा, महाप्रबंधक (जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र विभाग, बैढन), एम.एस. चौहान प्राचार्य शासकीय आई.टी.आई. पचौर, डी.एस. चौहान, पुष्पराज सिंह, अनंत लक्ष्मण वाकणे (सहा. प्रबंधक), ओम प्रकाश वैश्य (आई.टी.आई), रोजगार कार्यालय के काउंसलर पैनल एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।