Singrauli News: Alumni Holi meet ceremony held at Saraswati Vidyalaya Vindhyanagar
Singrauli News: 17 मार्च 2025 को सरस्वती शिशु मन्दिर उ.मा. विद्यालय विन्ध्यनगर के पूर्व छात्रों का होली मिलन समारोह विद्यालय सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र सम्मिलित हुये और आचार्य परिवार के साथ होली मनायी। भैया बाबूलाल बंसल-पार्षद ने इस आयोजन को अपने सहपाठीयों से मिलने वाला बताया। विद्यालय समिति के अध्यक्ष उपेन्द्र दुबे ने अपनी छात्र जीवन को याद करते हुये कहा होली मिलन समारोह सामाजिक चेतना जागृत करता है। व्यवस्थापक धीर सिंह चैहन ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। उप व्यवस्थापिका श्रीमती गायत्री श्रीवास्तव ने कहा की होली हमें जीवन के कई रंगों को आत्मसात करने की सीख देता है।
विद्यालय के प्राचार्य मुद्रिका प्रसाद दुबे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि होली रंग, हर्ष और उमंग का त्योहार है। यह मन में जमी गंदगी को साफ कर मिल-जुल कर रहने की प्रेरणा देता है। विनय कुमार मोर्या-सदस्य, विद्यालय समिति ने विद्या भारती के लक्ष्य से प्रेरणा लेकर समाज कल्याण करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।