Sidhi News: The team of Majhauli Rashtriya Seva Yojana returned after participating in the state level leadership training camp
राज्य स्तरीय शिविर से लौटे स्वयंसेवकों ने साझा किए अपने अनुभव
Sidhi News: मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 2 से 8 मार्च 2025 तक अमरकंटक जिला अनूपपुर में आयोजित किया गया। शिविर में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली की रासेयो इकाई के स्वयंसेवक शंकर केवट और अजय कुमार यादव ने सहभागिता की। वापस आने पर उन्होंने महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के साथ अपने अनुभव साझा किए। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सरोकार के माध्यम से स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करना है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ गीता भारती एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रोफेसर सुनील सिंह मरावी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।