Sidhi News: Students of PM Shri Khuteli School visited under environmental education program
जोगदह रोपणी और सोन घड़ियाल अभ्यारण का किया भ्रमण
Sidhi News: पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रकृति से भेंट कार्यक्रम अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय खुटेली के छात्रों ने रोपणी केंद्र जोगदह एवं सोन घडियाल अभ्यारण जोगदह का भ्रमण विद्यालय के प्राचार्य सी एल सिंह के निर्देशन एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक पुष्पराज सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में किया। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के अनेक पहलुओं को समझा एवं अपने जीवन में उनको आत्मसात करने हेतु संकल्प भी लिया।