Sidhi News: Hindi subject examination of class 10th was conducted peacefully in Sidhi district
सम्पादित, कुल 66 केन्द्रों में परीक्षा आयोजित हुई
Sidhi News: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाईस्कूल परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से किया जा रहा है। आज हाईस्कूल कक्षा 10वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा जिले के 66 परीक्षा केन्द्रो में आयोजित हुई जिसमें से 18247 दर्ज छात्रों में से 17879 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, 368 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नही हुये। परीक्षा में कानून व्यवस्था एवं परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा 16 पैनल गठित किये गये है। एस.डी.एम. मझौली आर.पी. त्रिपाठी द्वारा परीक्षा केन्द्र मझौली का निरीक्षण किया गया। एस.डी.एम. कुसमी प्रिया पाठक ने कुसमी, भदौरा एवं टमसार परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी.एल. मिश्रा द्वारा परीक्षा केन्द्र मोहनिया, चुरहट एवं पनवार का निरीक्षण कर केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष को बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा संचालित कराये जाने के निर्देश दिये गये। प्रवीण शुक्ला ए.डी.पी.सी. द्वारा कंधवार, रामपुर नैकिन, नागेन्द्र सिंह जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा हटवाखास, सुडवार, हिनौती का निरीक्षण किया गया। राजेश पटेल द्वारा हडबड़ो, पोखरा, तरका का निरीक्षण किया गया। डॉ सुजीत कुमार मिश्र द्वारा गिजवार, पथरौला, खाम्ह एवं चौफाल का निरीक्षण किया गया। कन्ट्रोल रूम प्रभारी रामकृष्ण तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके एवं व्यवस्थित रूप से संचालित है किसी भी परीक्षा केन्द्र में बाहरी दबाव नही है।