Trending Now

Sidhi News Accident: सीधी जिले में 5 मजदूरों को बोलेरो ने कुचला, एक महिला की मौत

Rama Posted on: 2025-03-18 13:49:00 Viewer: 74 Comments: 0 Country: India City: Sidhi

Sidhi News Accident: सीधी जिले में 5 मजदूरों को बोलेरो ने कुचला, एक महिला की मौत Sidhi News Accident: Bolero crushed 5 labourers in Sidhi district, one woman died

Sidhi News Accident: सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत मड़वास चौकी के ग्राम महखोर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां रोड के किनारे खड़े 5 मजदूरों को बोलेरो ने कुचल दिया है. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है।

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक ग्राम कमचड के निवासी यादव परिवार आज ग्राम महखोर में खेत में गेहूं की कटाई करने गए हुए थे. जहां रोड किनारे बबूल के पेड़ के पास खड़े थे. तभी टिकरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ठोकर मार दी. जिसमें पांचों लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिसकी जानकारी टिकरी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह बघेल और मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा को दी गई।

इस घटना में एक महिला दइया यादव की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि हम महखोर में अधियरा के खेत में गेहूं काट रहे थे तभी मेरा भाई मुगलेश यादव, अपने पत्नी सुनीता यादव, अक्षय यादव,आकांक्षा यादव, एवं गांव के ही दईया यादव खेत में गेहूं काटने आए थे. ये सभी रोड किनारे बबूल के पेड़ के पास जाकर छाया में खड़े हो गए. वहीं तभी उसी समय टिकरी तरफ से तेज रफ्तार बोलेरो MP 53 ZC 1239 ठोकर मार महखोर तरफ भाग गया. वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वास लाया गया।

टिकरी चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि लापरवाही पूर्वक वाहन चला कर पांच लोगों को ठोकर मार कर घायल कर दिया गया. इसमें एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall