Sidhi News: 179 applicants were selected in the primary meeting of Yuva Sangam in Sidhi district
Sidhi News: जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आई.टी.आई. सीधी एवं जिला रोजगार कार्यालय सीधी (म.प्र.) के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 18 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी के परिसर में एक दिवसीय ‘‘युवा संगम‘‘ संयुक्त रूप से रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। मेले में देश/प्रदेश एवं स्थानीय स्तर से निजी क्षेत्र की 06 कंपनियों ने भाग लिया जिसमें 205 युवक एवं युवतियों ने अपना पंजीयन कराया एवं 179 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया। चयनित 04 आवेदकों का प्रदीप शुक्ला जिला पंचायत सदस्य के द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किये गये। स्वरोजगार से संबंधित विभाग जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी, म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन, ट्रायवल सीधी, उद्यानिकी सीधी ने अपने विभागों में चलने वाली स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाकर आवेदकों को स्वरोजगार संबंधी जानकारी दी।