Trending Now

Police News: चितरंगी से बालक व मोरवा से गायब बालिका को ढूंढने वालों को मिलेगा दस हजार इनाम

Rama Posted on: 2023-07-16 14:32:00 Viewer: 426 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Police News: चितरंगी से बालक व मोरवा से गायब बालिका को ढूंढने वालों को मिलेगा दस हजार इनाम Police News: Those who find missing boy from Chitrangi and missing girl from Morwa will get ten thousand reward

 

Singrauli Police News: पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा प्रतिदिन लंबित अपराधों की समीक्षा की जाकर प्रकरणो के निराकरण हेतु संबंधित विवेचक एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये। चितरंगी थाना क्षेत्र से गायब ११ वर्षीय किशोर तथा मोरवा थाना क्षेत्र से गायब १५ वर्षीय किशोरी के घर से गायब हो जाने पर उक्त दोनों का पता बताने वालों को पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम देने की घोषणा की गयी है।

दिनांक 12.05.2023 को फरियादी मोह0 नबाव वक्स पिता सत्तार मोह0 उम्र 49 साल निवासी ग्राम धवई सेमारी टोला थाना चितरंगी ने रिपोर्ट किया की मेरा लडका अहियाजुद्दी उम्र 11 साल का दिनांक 05.05.23 करीबन 15:00 बजे घर से सायकल लेकर ढिलरी तरफ निकला था जो वापस घर नहीं आया रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप0क0 213 / 23 धारा 363 भादवि कायम किया जाकर विवेचना की जा रही है। अपहृत का रंग कोरा चेहरा – लम्बा, उचाई 04 फुट, वदन काले कलर का शर्ट पहने है। हर संभव प्रयास के बावजूद अपहृत की दस्तयाबी नही हो पा रही है। अत: प्रकरण में अपहृत उपरोक्त के संबंध में जो कोई माकूल सूचना देगा या दस्तयाब करायेगा या मदद करेगा जिसके फलस्वरूप दस्तयाब किया जा सके। उपरोक्त अपहृत के संबंध में सटीक सूचना देने वाले को 10,000/- (दस हजार रूपये) नगद पुरूस्कार की घोषणा की गई है।

वहीं मोरवा थाना क्षेत्र में दिनांक 15.03.2023 को फरियादी राकेश उपाध्याय थाना मोरवा ने रिपोर्ट किया की दिनांक 09.03.23 शाम करीबन 6.00 बजे इनकी लडकी उम्र 15 साल की घर में अपनी माँ से 20 रूपये लेकर फुल्की खाने मोरवा बाजार निकली थी जो वापस घर नहीं आई। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप0क0 184 / 23 धारा 363 भादवि कायम किया जाकर विवेचना की जा रही है। अपहृता की हुलिया निम्नानुसार है-रंग गोरा, वदन एकहरा, उचाई 05 फुट वदन काले रंग की टी शर्ट एवं काला जीन्स का पैंट पहने है।

हर संभव प्रयास के बावजूद अपहृता की दस्तयाबी नही हो पा रही है। अत: प्रकरण में अपहृता उपरोक्त के संबंध में जो कोई माकूल सूचना देगा या दस्तयाब करायेगा या मदद करेगा जिसके फलस्वरूप दस्तयाब किया जा सके। उपरोक्त अपहृता के संबंध में सटीक सूचना देने वाले को 10,000/- (दस हजार रूपये) नगद पुरुस्कार की घोषणा की गई है।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall