MP Board Result 2024: 64.49% students passed in Madhya Pradesh's 12th board and 58.10% students passed in 10th board.
लड़कियों ने मारी बाजी, 10वीं कक्षा के टॉप-10 में 82 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई
MP Board Result: मध्यप्रदेश बोर्ड (MP Board) की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का एलान हो गया है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 64.49 फीसदी बच्चे पास हुए है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जयंत यादव ने प्रदेश में टॉप किया है। वहीं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 58.10 फीसदी छात्र पास हुए है। हाईस्कूल में मंडला के नैनपुर की अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 114 छात्रों ने और हाईस्कूल में 82 बच्चों ने मेरिट में अपना स्थान बनायाहै। इस बार बोर्ड परीक्षा में 16 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं कक्षा के टॉप-10 में 82 छात्र छात्राओं ने जगह बनाई है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को एमपी बोर्ड 10वीं, और12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट 4 बजे स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने जारी किया।
एमपी बोर्ड की 10वीं का पास प्रतिशत 58.10% रहा है। इसमें लड़कियां 61.88% प्रतिशत और लड़के 54.35% प्रतिशत पास हुए हैं। वहीं, 12वीं का पास प्रतिशत 64.49% रहा है। इसमें लड़किया 68.43% और लड़के 60.55% पास हुए हैं। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब साढ़े 17 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस बार 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को समाप्त हुई। इस साल 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र-छात्राएं और 10वीं की परीक्षा में 7,48,238 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। पिछले साल एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 55.28 प्रतिशत और 10वीं कक्षा के परिणाम 63.29% रहा था।
इस वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 8,21,086 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इसमें 3,05,067 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,69,863 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 2145 प्रतीक्षा की तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 4,77,075 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। कुल 1,00,391परीक्षार्थी की सप्लीमेंट्री की परीक्षा देनी होगी। हाई स्कूल 2024 की सप्लीमेंट्री की परीक्षा 10 जून को आयोजित की जाएगी।
इस वर्ष 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 6,23,341 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इनमें 2,92,799 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,09,268 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 422 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 4,02,489 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 88,369 नियमित परीक्षाथी पूरक परीक्षा देंगे। 12वीं की सप्लीमेंट्री की परीक्षा 8 जून को आयोजित की जाएगी।