Trending Now

Khaniz Vibhag : खनिज विभाग ने अवैध खनिज बोल्डन-रेत परिवहन करते तीन वाहनो को किया जप्त

Rama Posted on: 2023-05-28 13:37:00 Viewer: 261 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Khaniz Vibhag : खनिज विभाग ने अवैध खनिज बोल्डन-रेत परिवहन करते तीन वाहनो को किया जप्त Khaniz Vibhag: Mineral Department seized three vehicles transporting illegal mineral bolden-sand

 

Singrauli Khaniz Vibhag : सिंगरौली कलेक्टर अरुण कुमार परमार तथा पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैसी के दिशा निर्देशन पर जिला खनिज अधिकारी ए. के. राय को बड़ी सफलता मिली जब अवैध खनिज कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए तीन वाहनों को किया जप्त।

मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग के निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला एवं जिला खनिज सर्वेक्षक मुनेंद्र सिंह द्वारा माजन, कचनी, नौगढ़, बरगवां, गोंदवाली, कसर, परसोहर, नौढिया, गोरबी, मोरवा क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ट्रैक्टर स्वराज बिना नम्बर का बोल्डर का अवैध परिवहन करते हुये नौगढ़ से जप्ती करके सुरक्षार्थ पुलिस चौकी खुटार में खड़ा कराया गया, वही भ्रमण दौरान एक हाइवा क्रमांक MP53HA1652 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुये कसर से चितरंगी रोड परसोहर से एवं एक ट्रैक्टर बिना नम्बर पॉवर ट्रेक को नौढिया गोरबी में अवैध रेत का परिवहन करते हुये पाये जाने पर जप्ती कर के दोनों को थाना मोरवा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।

सभी वाहन चालक मालिको के विरुद्ध प्रकरण तैयार कर दंडात्मक कार्यवाही हेतु जिला दंडाधिकारी कलेक्टर सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। उपरोक्त कार्रवाई में : निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला, जिला सर्वेक्षक मुनेंद्र सिंह के साथ सैनिक गजानन्द कुमार, राम सिंह चौहान एवं दीनबन्धु की भूमिका सराहनीय रही।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall