सोनभद्र के नए पुलिस अधीक्षक, आईपीएस यशवीर सिंह से जुड़ी जानकारी-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद सोनभद्र जिले को नए पुलिस अधीक्षक के रूप में 2013 बेच के आईपीएस अधिकारी यशवीर सिंह (IPS YASHVEER SINGH) को नई जिम्मेदारी मिली है।IPS YASHVEER SINGH का नाम संघर्ष, मेहनत और कामयाबी की मिसाल है। बुलंद हौसलों के दम पर ऊंची उड़ान भरने वाले IPS YASHVEER SINGH का जन्म उतराखंड राज्य के हरिद्वार के रायसी गांव में 1 जुलाई 1985 को हुआ।उत्तराखंड हरिद्वार निवासी श्री विजय पाल सिंह और श्रीमती सुदेश देवी के घर में यशवीर सिंह का जन्म 1 जुलाई 1985 को हुआ। शुरूआती शिक्षा रायसी गांव से ही हुई और ग्रेजुएशन करने के लिए वह पंतनगर चले गए, जहां से उन्होंने पशु विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की, जिसके बाद वे अल्मोड़ा में पशु चिकित्सा अधिकारी बने।
शुरू से ही पढ़ने में मेधावी IPS YASHVEER SINGH को पढ़ने का काफी जुनून था। पशु चिकित्सा अधिकारी बनने के बाद भी उन्होने अपनी पढ़ाई जारी रखी और 2013 में उनका IPS के लिए सेलेक्शन हुआ। आईपीएस में सेलेक्शन होने के बाद वो ट्रेनिंग के दौरान सहारनपुर में एडिशनल SP ट्रेनिंग रहे। वहीं वह मुरादाबाद में एएसपी रहे। मुरादाबाद के बाद उनकी अगली जिम्मेदारी अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक देहात के रूप में हुई। अपने इस कार्यकाल के दौरान उन्होने काफी प्रशंसनीय काम किए।
अलीगढ़ के बाद सरकार ने उनको 5 अगस्त 2018 को गाजीपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया। माना जाता है कि गाजीपुर अपराध और माफियाओं से भरा हुआ जिला है लेकिन जब से IPS YASHVEER SINGH ने गाजीपुर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाली थी। उस दौरान उनके कार्यकाल में ना केवल अपराधों में कमी आई बल्कि माफिया गिरोह भी जनपद छोड़ने को मजबूर हो गए। फिर यशवीर सिंह का स्थान्तरण पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से पुलिस अधीक्षक हापुड़ हुआ और फिर पोस्टिंग कमांडेड SDRF लखनऊ के पद पर अपनी सेवा दे रहे IPS YASHVEER SINGH को जालौन जिला पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंप दी गई।
अभी ताजा आईपीएस अफसरों के तबादले के क्रम में जालौन पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी देख रहे IPS YASHVEER SINGH को सोनभद्र जिले का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है।