Trending Now

सरई में भैरव समित घोघरा द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

Rama Posted on: 2023-12-07 10:54:00 Viewer: 350 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

सरई में भैरव समित घोघरा द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर Blood donation camp organized by Bhairav ??Samit Ghoghra in Sarai

 

सिंगरौली जिले के सरई नगर परिषद अंतर्गत स्तिथि मिश्रा नार्शिंग होम सरई में भैरव समित घोघरा द्वारा 7 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप में थाना प्रभारी सरई ज्ञानेंद्र सिंह ,तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा अनिल दुबे ,अजय शर्मा बृजेश तिवारी, दिनेश उपाध्याय, विकाश श्रीवास्तव, अशोक जायसवाल , व भैरव समित के सभी सदस्य सहित अन्य 50 युवाओं ने हिस्सा लिया। तहसीलदार व थाना प्रभारी सरई ने कहा कि रक्तदान करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व होना चाहिए रक्तदान महादान के श्रेणी में आता है रक्त दान के माध्यम से हम कई असहाय लोगों की सहायता कर सकते है।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall