Trending Now

Trama Center : ट्रामा सेण्टर के पार्किंग में बनाये जा रहे क्रिटिकल केयर यूनिट का चिकित्सकों ने किया

Rama Posted on: 2023-11-25 12:37:00 Viewer: 273 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Trama Center : ट्रामा सेण्टर के पार्किंग में बनाये जा रहे क्रिटिकल केयर यूनिट का चिकित्सकों ने किया Trauma Center: Doctors protested against the critical care unit being built in the parking lot of the Trauma Center.

 

Singrauli Trama Center : वैढ़न: जिला मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के सामने क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण हेतु दामोदर इंजीनियर को टेंडर दिया गया है। बताया गया कि उक्त जगह पर पहले से पार्क, पुलिस कंट्रोल रूम, रैन बसेरा, पार्किंग, जंग रूम मौजूद है। यदि इन सबको हटाकर क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण किया गया तो मरीजों तथा तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में डाक्टर एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर व क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवायें रीवा संभाग को ज्ञापन सौंपा है।

डाक्टर एसोसिएशन ने ज्ञापन में कहा है कि जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर वैढन जिला सिंगरौली में क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने के लिये जिला अस्पताल परिसर के पार्किग में जगह दे दी गई है उक्त स्थान पर पहले से ही पार्किंग हॉस्पिटल गार्डन, रैन बसेरा, पुलिस सहायता केन्द्र, जंक रूम व कैन्टीन बनाई गई है। प्रस्तावित भवन का निर्माण जिस जगह पर हो रहा है, यदि भवन निर्माण हो जाता है तो उक्त जगह पर कायाकल्प, लक्ष्य, एनक्वास के गाईड लाईन के अनुसार पार्क विकसित किया गया है, जिसका निरीक्षण राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के द्वारा समय-समय पर किया जाता है। पार्क हटाने की वजह से अस्पताल निरीक्षण में सफल नही होगा तथा पार्किंग की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जायेगी।

बताया गया कि रैन बसेरा में प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक मरीजो के परिजन विश्राम करते हैं। रैन बसेरा टूटने की वजह से मरीजों के परिजनों को अस्पताल परिसर ठहरने की गंभीर समस्या होगी। साथ ही जिला अस्पताल भवन में क्रास वेंटिलेशन प्रभावित होगा। भवन निर्माण की वजह से पोस्टमार्टम कक्ष, रसोई, एवं स्टोर रूम में जाने का रास्ता बाधित होगा।

डाक्टर एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि प्रस्तावित क्रिटिकल केयर भवन का निर्माण जिला चिकित्सालय परिसर में न कराकर जिला चिकित्सालय के सामने खाली जगह (लगभग 25 एकड) पर क्रिटिकल केयर यूनिट बनवाये जाने का कष्ट करें, जिससे कि जिला अस्पताल की गतिविधियों में समस्या ना आये। इस दौरान डॉ बालेंदु शाह ,डा. संतोष कुमार, डा. आशीष सिंह, डा. राजेश वैश्य, डा. पारस शाहू, डा. गंगा वैश्य, डा. प्रयुष झा, डा. सरिता शाह, डा. ज्योति सिंह, डा. अम्बे शाह, डा. पुष्पा भगत, डा. रितु सिंह सहित डॉ. एसोसिएशन जिला चिकितलसालय वैढ़न, नर्सेस एसोसिएशन जिला चिकित्सालय वैढ़न सहित अस्पताल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall