Trending Now

गुरदीप सिंह द्वारा एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय को मिला बेस्ट हैल्थ सर्विस का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड

Rama Posted on: 2023-11-25 16:01:00 Viewer: 420 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

गुरदीप सिंह द्वारा एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय को मिला बेस्ट हैल्थ सर्विस का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड NTPC Vindhya Hospital received the best award for best health service by Gurdeep Singh.

 

एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय को बड़े अस्पताल की श्रेणी में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक(एनटीपीसी लिमिटेड) गुरदीप सिंह द्वारा बेस्ट हैल्थ सर्विस के सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से नवाजा गया। केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित 31वां सीएमओं प्रशासनिक मीटिंग में दिनांक 24.11.2023 को मुख्य चिकित्साधिकारी(विंध्य चिकित्सालय) बी सी चतुर्वेदी की ओर से वरिष्ठ विशेषज्ञ (विंध्य चिकित्सालय) डॉ. राजपाल सिंह ने यह पुरस्कार अध्यक्ष एवं प्रबंध
निदेशक(एनटीपीसी लिमिटेड) गुरदीप सिंह, निदेशक (मानव संसाधन) डी के पटेल, सीईओ(यूपीएल) एवं कार्यकारी निदेशक(मानव संसाधन) श्री सीतल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी(सीसी) डॉ संगीता रिसबूड एवं उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्राप्त किया।

चयन प्रक्रिया के लिए विंध्य चिकित्सालय द्वारा ऑनलाइन प्रेजेंटेशन दिया गया। शॉर्टलिस्टिंग के बाद, केन्द्रीय कार्यालय द्वारा भेजे गए विशेषज्ञों की एक टीम ने विंध्य चिकित्सालय का दौरा किया। टीम में मुख्य चिकित्साधिकारी(सीसी) डॉ संगीता रिसबूड, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) नवनीत कुमार और एक बाहरी विशेषज्ञ- एम्स दिल्ली के मेडिकल अधीक्षक मौजूद रहे। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक में एफेरेसिस यूनिट, सीटी स्कैन और एनटीपीसी के सबसे बड़े ऑक्सीजन प्लांट एवं इंटीग्रेटेड गेट पास सेंटर के साथ-साथ अस्पताल के प्रत्येक अनुभाग का दौरा किया।

इस दौरान उन्होनें एनटीपीसी विंध्याचल चिकित्सालय द्वारा प्रदान किए जा रहे विभिन्न चिकित्सकीय सेवाओं जैसे- टेलीमेडिसिन, टेली इमरजेंसी और टेली आईसीयू की सराहना की और कहा कि एनटीपीसी विंध्याचल राष्ट्र का विशालतम विद्युत सयंत्र होने के सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में अपना योगदान दे रहा है। निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजेश भारद्वाज, मुख्य चिकित्साधिकारी(विंध्य चिकित्सालय) बी सी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास एवं अन्य महाप्रबंधकगण के साथ-साथ विंध्य चिकित्साल्य के वरिष्ठ चिकित्सकगण उपस्थित रहें ।

तत्पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी(विंध्य चिकित्सालय) बी सी चतुर्वेदी एवं उनकी टीम द्वारा नई पहलों और सर्वोत्तम मेडिकल सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रस्तुति दी गयी, जिसे देखकर वे बहुत खुश और गौरवान्वित हुए । साथ ही विंध्य चिकित्सालय विभाग द्वारा सीएसआर विभाग के अंतर्गत नेत्र शिविर, ग्राम स्वास्थ्य शिविर, महिला क्लब आदि में अपनी सहभागिता को प्रदर्शन किया गया, जिसे विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया। इसके अतिरिक्त उन्होनें यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीयों के साथ बातचीत की और उन्हें मिली सकारात्मक और अद्भुत प्रतिक्रिया से वे सभी आश्चर्यचकित रह गए।

चिकित्सा के क्षेत्र में एनटीपीसी-विंध्य चिकित्सालय को बेस्ट हैल्थ सर्विस का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड हासिल होने पर विंध्याचल के परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने टीम विंध्याचल एवं मुख्य चिकित्साधिकारी (विंध्य चिकित्सालय) बी सी चतुर्वेदी एवं उनकी टीम को बधाई दी एवं विश्वास व्यक्त किया कि विंध्य चिकित्सालय के संयुक्त प्रयासों से एनटीपीसी विंध्याचल भविष्य में हर क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन कर नए आयाम स्थापित करती रहेगी।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall