CDSCO issued alert: 53 medicines including paracetamol failed quality check, CDSCO issued alert
CDSCO issued alert: केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अगस्त महीने के दौरान जांच में गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाई गईं 53 दवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन दवाओं में पैन-डी, पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक, बीपी, शुगर, विटामिन, कैल्शियम समेत कई दवाइयां शामिल हैं। अलर्ट जारी होने के बाद दवा कंपनियों को इन्हें बाजार से हटाना होता है।
सीडीएससीओ के अनुसार, अगस्त के दौरान जांच में कुल 53 दवाएं तय मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई हैं। गुणवत्ता में जो कमियां पाई गई हैं, उनमें बीपी, शुगर, एंटीबायोटिक, विटामिन, कैल्शियम की हैं।
सीडीएससीओ हर महीने देश के विभिन्न हिस्सों से औचक निरीक्षण कर नमूने एकत्र कर ऐसी जांच करता है। इसमें हर महीने 30-40 हजार नमूनों की जांच की जाती है। जुलाई महीने के दौरान 70 दवाएं गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाई गई थीं।
केंद्र ने अगस्त में 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन वाली दवाओं पर प्रतिबंध लगाया था। ये आमतौर पर बुखार, सर्दी के अलावा पेन किलर, मल्टी-विटामिन और एंटीबायोटिक्स के रूप में इस्तेमाल की जा रही थीं।