Woolen clothes look old due to hair growth, with these four remedies your sweater will look like new in a jiffy.
How to remove lint from woolen clothes: सुबह और शाम में अब हल्की ठंड महसूस होने लगी है. यही समय है जब लोग अलमारी, बक्सों में बंद ऊनी कपड़ों, कंबल, रजाई को बाहर निकालना शुरू कर देते हैं. उसकी साफ-सफाई करने लगते हैं. ऊनी कपड़ों का रख-रखाव काफी, उसकी धुलाई काफी सावधानी से करनी होती है, क्योंकि ये काफी सेंसेटिव होते हैं और सही तरीके से इस्तेमाल ना किया जाए, साफ ना किया जाए तो खराब भी हो सकते हैं. खासकर, जब आप स्वेटर पहनते या फिर इसे धोते हैं तो इसमें काफी रोएं लग जाते हैं, जो खूबसूरत स्वेटर के लुक को खराब कर देते हैं. रोएं निकलने पर ये पुराने दिखने लगते हैं. क्या आपके स्वेटर पर भी रोएं (lint) लग गए हैं और ये हाथों से आसानी से नहीं हट रहे हैं तो परेशान ना हों. हम आपको कुछ ऐसे शानदार ईजी टिप्स बता रहे हैं, जिसे यूज करते ही स्वेटर पर लगे सारे रोएं आसानी से हट जाएंगे.
स्वेटर से रोएं हटाने के धांसू टिप्स
1. कंघी से हटाएं रोएं- यदि आपके स्वेटर पर रोवां (Lint) लग गया है, जिसके कारण इसका लुक खराब हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. रोएं हटाने का काम करेगी एक कंघी. मीडियम साइज वाली कंघी लेकर स्वेटर पर ऊपर से नीचे की तरफ धीरे-धीरे चलाएं. आप देखेंगे कि रोएं कंघी में फंस गए होंगे. ऐसा आप दो-तीन बार करें, आपका स्वेटर पहले की तरह लिंट फ्री हो जाएगा.
2. सिरके वाला पानी करें यूज- कभी भी स्वेटर को नॉर्मल कपड़ों के साथ मशीन में डालकर ना धोएं. स्वेटर को एक साथ ही साफ करें. महंगे स्वेटर, कोट, जैकेट को ड्राई क्लीन कराना बेहतर होगा. कभी भी ऊनी कपड़ों को पहनकर ना सोएं. अगर रोएं लग गए हैं तो इसके लिए स्वेटर साफ करने के बाद अंत में सिरके वाले पानी में इसे साफ करें. आधे बाल्टी पानी में एक कप वेनेगर डालकर इसमें स्वेटर डुबाएं. हाथों से रगड़ें और सूखने के लिए डाल दें. रोवां हट जाएगा.
3. ये टेप हटाएगा रोवां- ऊनी कपड़ों से लिंट यानी रोवां हटाने का एक बेहद आसान तरीका है मास्किंग टेप. जी हां, आप टेप को स्वेटर पर चिपका कर भी रोएं निकाल सकते हैं. जब टेप स्वेटर पर चिपकेगा तो हटाते समय सारे रोएं टेप पर चिपक जाएंगे. इस तरह से आपका खूबसूरत स्वेटर लिंट फ्री हो जाएगा.
4. प्यूमिक स्टोन का करें इस्तेमाल- आपके पास प्यूमिक स्टोन तो होगा ही. इससे आप त्वचा के मैल को हटाते होंगे. अब आप इससे स्टेवर पर चिपके रोएं को हटाकर देखें. इस स्टोन को स्वेटर पर धीरे-धीरे रब करें, इससे रोएं आसानी से निकल जाएंगे और आपका स्वेटर पहले जैसा नया नजर आने लगेगा. रोएं हटाने के लिए आप दाढ़ी बनाने वाली रेजर (Razor) का भी यूज कर सकते हैं.