Singrauli News: Uncontrolled tractor crushed the bike, young man narrowly escaped
Singrauli News : गत दिनों गनियारी में तेज रफ्तार भागते मिट्टी लोड ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। हादसे के बाद उम्मीद थी कि शहर की सड़कों में दिन-रात बेलगाम भागते रेत, गिट्टी, मिट्टी लोड ट्रैक्टरों पर जिम्मेदार लगाम लगाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गुरुवार को फिर एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। राहत की बात यह रही कि जिस समय ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मारी, उस समय बाइक सवार युवक बाइक के बगल में खड़ा था, जिससे उसकी जान तो बच गयी लेकिन तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को कुचल दिया। ट्रैक्टर चालक ने इतनी तेज गति से टक्कर मारी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये।
स्थानीयजनों ने बताया कि ट्रैक्टर को नाबालिग युवक चला रहा था, जो हादसे को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गनियारी, बीजपुर मार्ग पर इन दिनों चौबीसों घंटे मिट्टी और रेत लोड ट्रैक्टरों की धमाचौकड़ी मची रहती है। पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस बेलगाम भागते ट्रैक्टरों पर लगाम नहीं लगा रही है।
वार्ड के पार्षद गौरी अर्जुन गुप्ता का कहना है कि शहर के अंदर दिन के समय चलने वाले ट्रैक्टरों पर कार्रवाई किए जाने के लिए कई बार कोतवाली थाना पुलिस से आग्रह किया है लेकिन पुलिस किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है। यही वजह है कि लोडिंग वाहन बेखौफ होकर नो एंट्री के समय शहर की सड़कों पर धमाचौकड़ी करते हैं।