Trending Now

Singrauli News: हिंडालको महान के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं रक्तदान कर लोगो को रक्तदान करने का संदेश

Rama Posted on: 2025-02-11 11:11:00 Viewer: 36 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: हिंडालको महान के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं रक्तदान कर लोगो को रक्तदान करने का संदेश Singrauli News: Senior officials of Hindalco Mahan themselves donated blood and gave the message of blood donation to the people

मानवता की सेवा में हिंडालको का योगदान: 36 यूनिट रक्तदान

Singrauli News: महान एल्युमिनियम और रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से 10 फरवरी को महान अस्पताल में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंडालको महान के शीर्ष अधिकारियों में डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा, पॉवर प्लांट हेड प्रांजल पाठक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशेष शरण ने रक्तदान कर ,रक्दान का आगाज किया। वही हिंडालको महान के कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 36 यूनिट रक्तदान किया।

कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख डॉक्टर विवेकानंद ने सभी दाताओं को प्रेरित करते हुए कहा, "रक्तदान केवल एक दान नहीं है, बल्कि यह मानवता की सेवा का सर्वोत्तम तरीका है। आपके एक छोटे से योगदान से कई जिंदगियाँ बच सकती हैं। महान एल्युमिनियम न केवल एल्युमिनियम निर्माण में अग्रणी है, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी एक मिसाल कायम कर रहा है। आइए, हम सभी मिलकर इस पुण्य कार्य में भाग लें और समाज की भलाई के लिए आगे बढ़ें।"

पॉवर प्लांट हेड प्रांजल पाठक ने इस अवसर पर कहा, "रक्तदान का यह कार्य केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारे सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है। जब हम एकजुट होकर मानवता की सेवा करते हैं, तो हम एक मजबूत समाज का निर्माण करते हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि वे रक्तदान के इस पुण्य कार्य में भाग लें और दूसरों की जिंदगी में बदलाव लाएं।"

इस शिविर में प्रमुख सीनियर लीडर्स, जैसे डॉ. विवेकानंद मिश्रा और डॉ. आशेश शरण ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रक्तदान से लोगों की जान कैसे बचाई जा सकती है। यह कार्यक्रम रेडक्रॉस सोसायटी के डॉक्टर आर.डी.द्विवेदी और हरिशंकर की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ. आशेश शरण ने बताया कि यह 10 फरवरी को आयोजित रक्तदान शिविर का सातवां वर्ष है, जो महान अस्पताल की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है।

इस प्रकार, महान अस्पताल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में, बल्कि सामाजिक योगदान में भी अग्रणी है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. आशेष शरण, महिला रोग विशेषज्ञ दीप्ति शरण, सनत पटेल, पंकज सिंह, और योगेश दिवाकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall