Singrauli News: Foul smell coming from the drain near the slaughter house, local people are upset
नाले में डाला जाता है चिकन, मछली के अपिशष्ट, लगातार हो रहे परेशान
Singrauli News: बैढ़न स्थित ट्रामा सेण्टर के करीब बने स्लाटर हाउस से इन दिनों लोगों का दुर्गंध से जीना दुभर हो गया है। यहां से िनकलती सड़े मांस की तीब्र गंध से लोगों को बुरा हाल है। हम बात कर रहे हैं थाने रोड से ट्रामा सेंटर तक पहुंचने वाले मार्ग की यहां से गुजरने वाले लोगों को सड़ांध व मांस की सड़ती गंध से लोग बहुत ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। यहां से गुजरने वाले लोग तो थोड़ा गंध लगते ही निकल जाते हैं लेकिन आसपास रहने वाले लोगों को बुरा हाल है। लोगों का कहना है यहां से गुजरने वाले लोग तो अपने गंतव्य तक निकले जाते हैँ लेकिन यहां आसपास रहने वाले लोगों को इस दुर्गंध से लगातार परेशान होना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने विधायक और नगर निगम अध्यक्ष, नगर निगम कमिश्ननर अपील की है कि ट्रामा सेंटर के बगल में जो नाला है उसका एक बार निरीक्षण उसकी सफाई करायी जाये जिससे यहां आसपास रहने वाले लोगों को इस दुर्घंध व संक्रमण से बचाया जा सके।
स्लाटर हाउस से निकलता है मांस, मछली पंख का कचरा
बताते चलें कि थाने रोड से निकलने वाले इस मार्ग से बीमार लोग व उनके साथ तीमारदारों को हमेशा गुजरना होता है। यहीं नहीं यह सड़क जिला पंचायत होते हुए मुख्य मार्ग और एक निजी विद्यालय भी है जिससे इस मार्ग में लोगों का लगताार आना जाना बना ही रहता है। लेकिन यहां स्थित यह स्लॉटर हाउस से लगातार मांस के टुकड़े, मछली के बचे कुचे अपशिष्ट व मुर्गी मुर्गियों के पंख इस नाले में तैरते हमेशा देखे जा सकते हैं। इस नाले और भी तरह के कचरे पड़ने से लगातार यहां से दुर्गंध आती रहती है। जिससे यहां के रहवासियों को लगातार परेशान होना पड़ता है और संक्रमण के खतरे का डर बराबर बना रहता है।
इसी नाले में डाले जाते हैं मेडिकल बेस्टेज भी
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग में स्थित निजी क्लीिनक भी बहुत है और मेडिकल स्टोर भी इस नाले में मेडिकल बेस्टेज भी डाले जाते है जिससे यहां की दुर्गंध और भी तीक्ष्ण हो जाती है जिससे यहां से गुजरने से लगातार संक्रमण का खतरा लोगों को बना रहता है। अगर इसी तरह चलता रहा तो यहां आसपास रहने वाले लोग सक्रंमण के चपेट में आने में समय नहीं लगेगा। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि इस मार्ग में पड़ने वाले स्लाॅटर हाउस को अन्यत्र स्थानांतिरत किया जाय या तो यहां से निकलने वाले मांस, मुर्गो व मछलियों के बेस्टेज को रोज तीन टाइम इसे एकत्रित कर कहीं अन्यत्र ठिकाने लगाया जाय।
नाले को ढकने के किये जाये उपाय
स्थानीय लोगों ने नगर निगम आयुक्त से अपील कर इस नाले की सफाई करने के प्रबंध किया जाये साथ ही इस नाले से निकलने वाले दुर्गंध को रोकने के लिए इस नाले को ऊपर से ढकने को प्रयास किये जाये जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को इस सड़ांध से कुछ तो राहत मिल ही जाएगी और अगर इस स्लाटर हाउस को अन्य जगह स्थापित कर दिया जाये और इस नाले को ऊपर से ढक दिया जाये तो संभवत: इससे लोगाें को निजात मिल ही जाएगी।
इनका कहना है।
जब इस संबंध में नगर निगम आयुक्त दया किशन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया आपके माध्यम से हमें जानकारी प्राप्त हुई है हम जल्द ही जांच कराकर नाले को साफ करवाते हैं साथ ही खुले हुए नल को ढकने का भी व्यवस्था किया जाएगा।