Singrauli News : Diwali celebration and art and craft exhibition organized at Adarsh ??Genius School Ganiyari
Singrauli News : सर्वप्रथम समारोह के मुख्यअतिथि राम निवास शाह, विशिष्ट अतिथियों सुंदरलाल शाह, श्रीमती सीमा जायसवाल, अक्षय , विद्यालय के संस्थापक पूज्य पिता रामजी शाह , विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता शाह , समस्त अध्यापिकाओं व वरिष्ठ अभिभावकों द्वारा माँ वीणावादिनी के चरणों नमन व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के संचालक ओमप्रकाश शाह जी व शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सभी अतिथिगणों का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, एक, दो व कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक व धार्मिक नृत्यों की प्रस्तुति दी गयी। कक्षा चार, पांच, छः, सात व कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा आर्ट व क्राफ्ट तथा विभिन्न विज्ञान मॉडलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई और उनका विस्तृत विवरण भी सभी अतिथियों व अभिभावकों को बताया गया।
इस आर्ट व क्राफ्ट तथा विज्ञान मॉडल्स में चयनित छत्र-छात्राओं को समारोह में उपस्थित माननीय अतिथिगणों, प्रधानाध्यापिका,शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य अतिथिगणों द्वारा शील्ड व मैडल प्रदान कर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इस कार्यक्रम के बीच में माननीय मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथिइयों द्वारा बच्चों को भगवान श्रीराम के जीवनदर्शन पर संबोधन दिया गया। साथ ही विद्यालय के संचालक श्री ओमप्रकाश शाह जी द्वारा प्रभु श्रीराम के अयोध्या वापसी व रोशनी पर्व पर प्रकाश डालते हुए, समस्त अभिभावकों, बच्चों, विद्यालय परिवार को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इस सुअवसर पर विद्यालय के प्रबंधन द्वारा स्कूल हेड गर्ल- खुशी शाह व स्कूल हेड बॉय- उत्सुक सोनी को बैच दिया गया। साथ ही सभी क्लास के मॉनीटर्स व स्कूल को-ऑर्डिनेटर बैच का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरण कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा समस्त बच्चों का प्रमुख रूप से मार्गदर्शन किया गया। साथ ही नॉन-टीचिंग स्टाफ संजय , रामनाथ का प्रमुख सहयोग रहा।