Singrauli News: Councillor of Municipal Corporation Ward 36 distributed blankets to the poor
Singrauli News: सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड 36 पार्षद प्रेम सागर मिश्रा के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुच अपर कलेक्टर अरविंद झा के साथ गरीबो को कम्बल का वितरण किया गया। पार्षद ने कहा जरूरतमंदों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने का कि अभी जिले में कफी ठण्ड पड़ रही ठण्ड के दौरान कोई भी बे सहारा गरीब बिना कम्बल के न रहे उनको ठण्ड न लगे इसी को दृष्टिगत रखते हुये यह कम्बल वितरण किया जा रहा है। कम्बल वितरण के साथ डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, अधिवक्ता अवनीश दुबे, राजेन्द्र दुबे, धर्मेंद्र सिंह सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।