Trending Now

Singrauli News: कोल परिहवन से गिरते डस्ट को स्वीपिंग मशीन के माध्यम से हटाने के कलेक्टर ने दिए निर्द

Rama Posted on: 2025-02-11 11:11:00 Viewer: 40 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: कोल परिहवन से गिरते डस्ट को स्वीपिंग मशीन के माध्यम से हटाने के कलेक्टर ने दिए निर्द Singrauli News: Collector gave instructions to remove the dust falling from coal transportation through sweeping machine

अब 100 आबादी वाली बैगा बसाहटो में भी संचालित होगी आगानवाड़ीः श्री शुक्ला

Singrauli News: सिंगरौली। कोल परिवहन के दौरान सड़क पर गिरने वाली कोल डस्ट का उठाव स्वीपिंग मशीनो के माध्यम से कराया जाये साथ ऐसे बैगा बसाहट जिनकी आबदी 100 के करीब है वहा पर आगनवाड़ी केन्द्रो का संचालन कराया जाना है ऐसे बैगा बसाहटो को चिन्हित कर उनकी सूची उपलंब्ध कराई जाये। उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री चंन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

कलेक्टर ने जनमन अभियान की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि जन मन अभियान के तहत स्वीकृती प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्य में गति लाए साथ ही ऐसी बसाहटे जहा कि आबादी सौ के करीब उन बसाहटो पर आगनवाड़ी केन्द्र खोले जाने है ऐसी बसाहटो को चिन्हित का सूची प्रस्तुत करे। साथ ही जहा पर छात्रावासो की आवश्यकता है ऐसे क्षेत्रो में छात्रावास निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करे। कलेक्टर ने जिला परिहवन अधिकारी को निर्देश देते हुयें कहा कि कोल परिवहन के दौरान सड़को पर गिरने वाली राखड़ आदि को चिन्हित कर संबंधित कम्पनियो को इस आशय का पत्र दिया जाये कि सड़को की सफाई हेतु रोड स्वीपिंग मशीन का उपयोग अनिवार्य रूप से करे। ऐसे नही करने पर नियमानुसार कार्यवही किया जायेगा।

कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि आगामी दिनो में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 18 वर्ष तक के आयु वाले जन्मजात हृदय रोग वाले बच्चो का एनसीएज सीएसआर के माध्यम से जॉच एवं उपचार हेतु अभियान चलाया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि सत्य साई संजीवनी अस्पताल, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से, सिंगरौली जिले में 3 मार्च 2025 से एचडी स्टेथ का उपयोग करके बच्चों में जन्मजात हृदय दोष (सीएचडी) का पता लगाने के लिए एक व्यापक स्क्रीनिंग कार्यक्रम शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों में संभावित हृदय स्थितियों की प्रारंभिक पहचान करना, पुष्टिकरण ईसीएचओ परीक्षण प्रदान करना, और आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा परामर्श के आधार पर श्री सत्य साई संजीवनी अस्पतालों में बाल हृदय सर्जरी प्रदान करना है।

कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि जिन विभागो के द्वारा अभी भी 50 दिवस, 100 दिवस तथा 300 दिवस की शिकायतो का समाधान नही किया गया है विभागीय अधिकारी रूचि लेकर शिकायतो का निराकरण कराये। अन्यथा की स्थिति में विभागीय अधिकारियो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जायेगा। कलेक्टर ने जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुयें विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करायें तथा ऐसे प्रकरण जो स्वीकृत हो गए है उनका वितरण भी कराये।

बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, जनपद पंचायत चितरंगी के सीईओ ऋषि नारायण सिंह, जनपद पंचायत देवसर के सीईओ संजीव तिवारी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall