Trending Now

Singrauli News : जिले में ठंड का प्रकोप जारी, 11 को बारिश का पूर्वानुमान

Rama Posted on: 2025-01-10 12:57:00 Viewer: 101 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : जिले में ठंड का प्रकोप जारी, 11 को बारिश का पूर्वानुमान Singrauli News: Cold wave continues in the district, rain forecast on 11th

Singrauli News : जिले में ठंड का कहर निरंतर जारी है। बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात परिक्षेत्र में सर्द हवाएं भी जोर पकड़े हुई थीं, जिससे अन्य दिनों के मुकाबले ठंड कुछ अधिक ही उफान पर बनी हुई थी। घर के भीतर बिना हीटर, ब्लोअर व गर्म कपड़ों से तो जैसे-तैसे राहत मिलती रही, बाहर खुले में तो गर्म कपड़े पहने होने के बाद भी ठंड से राहत नसीब नहीं हुई। स्थिति ये है कि बुधवार-गुरूवार की दरम्यान रात पारे में 3 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे न्यूनतम तापमान 6.4 डिसे दर्ज किया गया। इस सीजन में न्यूनतम तापमान का ये अब तक सर्वाधिक कम स्तर है। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ये जानकारी एडब्ल्यूएस एआरजी नेटवर्क से प्राप्त है।

भोपाल से मौसम केन्द्र के द्वारा पूर्वानुमान के अनुसार जिले में अभी सर्द हवाओं के साथ ठंड के कहर का क्रम 10 जनवरी तक लगातार बने रहने के आसार हैं। हालांकि इसके बाद भी ठंड की मार में ज्यादा कमी होने की भी स्थिति तो नहीं दिख रही है, लेकिन मौसम केन्द्र के अनुसार 11 जनवरी को जिले में बारिश के आसार जरूर बन रहे हैं। वाकई में अगर बारिश हुई तो फिर इसके बाद सर्द का और जोर पकड़ना हालात बेहद गंभीर बना सकता है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall