Singrauli News: 22.5 kg of ganja worth Rs 4.5 lakh recovered, accused arrested
थाना सरई में ऑपरेशन प्रहार" के तहत हुई कार्रवाई, घर स्टोर कर रखा गया था गांजा
Singrauli News: सिंगरौली जिले में चल रहे आपरेशन प्रहार के तहत सरई में एक आरोपी से लगभग 22.545 किलो ग्राम गांजा पुलिस ने बरारमद किया है। सरई पुलिस ने आरोपी पर अपराध क्रमांक 97/2025 धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने "ऑपरेशन प्रहार" अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त महिला को किया गिरफ्तार। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पोखरीटोला निवासी बृहस्पतिया साहू (पति ज्वाला साहू, उम 45 वर्ष) अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा संग्रहित कर बिक्री कर रही है। सूचना के आधार पर थाना सरई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोखरीटोला में रेड कार्यवाही की। तलाशी के दौरान आरोपिया महिला के घर से एक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे कुल 22 किलो 545 ग्राम गांजा बरामद किया गया। मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। आरोपिया के परिवारजन भी पूर्व मे अबैध गांजा के कारोबार में लिप्त रहे है जिनका आपराधिक रिकार्ड थाना सरई में है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया, उनि प्रियंका सिंह, उनि सूर्यपाल सिंह, उनि. संदीप नामदेव. सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रआर आशीष त्रिपाठी, प्रआर, हरि भजन सिंह, प्रआर कैलाश सिंह, आर. रिंकू धाकड, आर. बबलू यादव, आर. अकिंत शुक्ला, आर, सदन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सिंगरौली पुलिस नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रखेगी और "ऑपरेशन प्रहार" के तहत जिले में नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा।