Trending Now

Singrauli News: बरगवां पुलिस व खनिज की सयुक्त कार्रवाई से गोदवाली मे 16 मिट्रिक टन अवैध कोयला जप्त

Rama Posted on: 2025-05-20 11:02:00 Viewer: 168 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: बरगवां पुलिस व खनिज की सयुक्त कार्रवाई से गोदवाली मे 16 मिट्रिक टन अवैध कोयला जप्त Singrauli News: 16 metric tonnes of illegal coal seized in Godwali in a joint operation by Bargawan police and minerals

बरगवां कोलयार्ड के पास कई अवैध कोल यार्ड इन पर कार्रवाई कब ?

Singrauli News: सिंगरौली। सिंगरौली जिला आये दिन कोयले के काले कारोबार को लेकर सुर्खियों में रहता है। सूत्र बताते है बरगवां कोलयार्ड में मिक्सिंग का खेल जोरों पर चल रहा है आपको बता दें कोयले में तिलैया झारखंड से प्रतिदिन मंगाई जा रही चारकोल को बरगवां साइडिंग पर मिलाकर कंपनियों को भेजा जा रहा है वही मिलावट के बाद जो कोयल बच जाता है उसको रेलवे साइडिंग से किनारे निजी भूमि पर अवैध यार्ड बनाकर रखा जाता है। सूत्र बताते हैं जब कोल माफिया अपना डीओ फाइनल कर लेते है। उसके बाद डीओ से निकलने वाली गाड़ियों को लोड कर बाहर मंडियों में बेचने के लिए भेज दिया जाता है। और मिलावट के बाद बचे हुए कोयले को डीओ का कोयला बताते हुए पेपर तैयार कर रेलवे द्वारा रैक लोड करा दिया जाता है। जब कि सूत्र बताते है कि डीओ से निकली हुई गाड़ियों असल में कोल यार्ड तक पहुँचती ही नहीं है। रेलवे अधिकारियो की मिली भगत से मिलावट के बाद बचे हुए कोयले को ही डीओ का कोयला बताकर रैक लोड कर दिया जा रहा है। सूत्र बताते है की अगर डीओ से निकली हुई गाड़ियों का पेपर चेक किया जाये तो साफ पता चलेगा की कैसे खेला जा रहा कोयले का खेल। गाड़ियों का ईडीआरएम से सेंक्शन हुए ई खनिज डीपी, इ वे बिल व इनवॉइस की जाँच की जाये तो कई जिम्मेदार अधिकारियो की पोल खुलती नजर आएगी।

बिना परमिशन निजी भूमि पर बने अवैध कोलयार्ड पर कार्रवाई कब ?
बरगवां क्षेत्र में कोलयार्ड के नाम पर कोल माफिया ने निजी भूमि पर कोयले का कर रखा है भंडारण, सूत्र बताते हैं बरगवां क्षेत्र में कोल व्यापारी निजी भूमि पर अपना कोलयार्ड बना रखे हैं जबकि निजी भूमि पर कोलयार्ड नहीं बनाया जा सकता इसके लिए बाकायदा रेलवे द्वारा परमिशन लेकर रेलवे साइडिंग में बनाया जाता है लेकिन मनमाने रवैया के कारण कोल माफिया निजी भूमि पर कई टन कोयले का अवैध भंडारण कर रखे हैं। बिना खनिज अधिकारियों की मिलीभगत के बिना इतने बड़े पैमाने पर यह धंधा नहीं चल सकता। सूत्र बताते है कि ये कोल माफिया मिलावट के बाद बचे हुए कोयले को निजी भूमि पर इकट्ठा कर मार्केट में बेच दिया जाता है। मिलावट के लिए ये लोग चारकोल और भस्सी ( स्टोन डस्ट ) का इस्तेमाल किया जाता है। सूत्र बताते है मिलावट का कारोबार 60, 40 के रेशिओ में खेला जाता है। जिसमे 60 प्रतिशत कोयला और 40 प्रतिशत चारकोल या स्टोन डस्ट का इस्तेमाल किया जाता है।

गोदवाली मे 16 मिट्रिक टन अवैध कोयला जप्त
दिनांक 19.05.2025 को रात्रि गस्त के दौरान टी.आई. राकेश साहू को सूचना मिली कि गोदवाली मे त्रिमूला कम्पनी के गेट के आगे श्रीराम तिवारी के घर व जायसवाल ढावा के बीचो बीच खाली जमीन पर काफी मात्रा मे कोयला पडा हुआ है, सूचना से टी.आई. राकेश साहू ने पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी मोरवा को अवगत कराया। टी.आई. बरगवॉ ने थाने के स्टॉफ सउनि कृष्णेद्र सिंह, प्र.आर. आलोक चतुर्वेदी, प्र.आर. रामनिवास यादव, आर. अरविन्द यादव, आर. प्रशान्त सिंह को साथ लेकर मौके पर पहुचे जो देखा कि लगभग 16 मिट्रिक टन कोयला पडा हुआ है। टी.आई. बरगवॉ के द्वारा मौके पर कार्यवाही की गई एवं खनिज विभाग को बुलाकर जप्तमाल सुपुर्द किया गया, खनिज विभाग से माईनिंग इस्पेक्टर कपिलमुनी शुक्ला, विद्याकान्त तिवारी मौजुद रहें।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मनीष खत्री (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्ग दर्शन मे अभिषेक रंजन अति.पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, के.के. पाण्डेय एस.डी.ओ.पी. मोरवा के कुशल निर्देशन मे सम्पन्न हुई। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राकेश साहू के नेतृत्व मे सउनि. कृष्णेन्द्र सिंह, प्र.आर. रामनिवास यादव, प्र.आर. आलोक चतुर्वेदी, आर. अरविन्द यादव, आर. प्रशान्त सिंह की उक्त कार्यवाही मे सराहनीय भूमिका रही है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall