Sidhi Singrauli News : 10 साल में भी नहीं बन पाई सीधी-सिंगरौली सड़क, BJP सांसदों ने की उपेक्षा: अजय स

Rama Posted on: 2024-04-15 14:12:00 Viewer: 103 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Sidhi Singrauli News : 10 साल में भी नहीं बन पाई सीधी-सिंगरौली सड़क, BJP सांसदों ने की उपेक्षा: अजय स Sidhi Singrauli News: Sidhi-Singrauli road could not be built even in 10 years, BJP MPs ignored: Ajay Singh

Sidhi Singrauli NH-39 News : पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुरहट विधायक अजय सिंह ने कहा है कि पिछले तीन चुनाव से सीधी से भाजपा के सांसद चुने जाते रहे हैं। लेकिन किसी ने भी यहां की आवाज दिल्ली तक नहीं पहुंचाई। सीधी हमेशा उपेक्षित ही रहा। कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के समर्थन में सिंगरौली क्षेत्र में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनएच-39 सीधी-सिंगरौली सड़क दस वर्षों में भी नहीं बन पाई है। इस मार्ग का तीन तीन बार भूमि पूजन किया गया। अखबारों में फोटो छपवाकर खूब प्रचार किया गया, लेकिन सड़क की दुर्दशा आज भी वैसी ही है।

अजय सिंह ने कहा कि पहले 70-71 में मुझे चुरहट से सिंगरौली मोटर साइकिल से डेढ़ घंटा लगता था। आज सड़क खराब होने के कारण सरई होकर जाना पड़ता है। अभी भी सीधी-सिंगरौली सड़क नही बनी। सिंगरौली विधानसभा के जहथनी और तियरा में बोलते हुए अजय सिंह ने कहा कि एमपी के पूर्व सीएम स्वर्गीय अर्जुन सिंह (दाऊ साहब) ने ललितपुर सिगरौली का उद्घाटन इंदिरा गांधी जी से कराया था।

सीधी में केवल प्लेटफॉर्म का हुआ भूमि पूजन
अजय सिंह ने कहा कि यहां पर 10 साल से लगातार जो सांसद रही हैं, वे सीधी में रेलवे प्लेटफॉर्म का भूमि पूजन तक कर चुकी हैं पर रेल की पटरी अभी भी छुहिया घाटी से इधर नहीं पहुंची है। सांसद जी ने अपने कार्यकाल मे रेल और रोड के कार्य को लेकर जब देखो तब केंद्र के मंत्री जी के साथ फोटो खिचवाकर अख़बार में जरूर छपवा दी। लेकिन कोई काम नहीं हुआ। सांसद जी ने 10 साल तक फोटो खिंचवाने और मीडिया में बयान देने के अलावा विकास का कोई कार्य नहीं किया। इस दौरान अजय सिंह ने सीधी लोकसभा के मतदाताओं से अपील की है कि इस बार कर्मठ और योग्य प्रत्याशी को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाएं। ताकि इस क्षेत्र का रुका हुआ विकास फिर से हो सके

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall