Trending Now

Sidhi News: प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

Rama Posted on: 2024-12-29 17:23:00 Viewer: 190 Comments: 0 Country: India City: Sidhi

Sidhi News: प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार Sidhi News: Lokayukta arrests head constable for accepting bribe

Sidhi News: सीधी जिले में रिश्वत लेने और देने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां पुलिस विभाग भी पीछे नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आया। यहां पुलिस से विभाग के प्रधान आरक्षक को रंगेहाथ लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीधी जिले की रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम खड्डी के रहने वाले दिवाकर द्विवेदी से खड्डी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक बृजेश तिवारी ने 15 हजार रुपये की मांग की थी। दिवाकर द्विवेदी के लड़के और भांजे के ऊपर चौकी में मामला दर्ज हुआ था। जमानत देने के लिए पैसे की मांग लगातार की जा रही थी। इसके बाद दिवाकर द्विवेदी ने घटनाक्रम की सूचना लोकायुक्त पुलिस रीवा को दी। लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की देर रात करीब 11:30 बजे प्रधान आरक्षक को दिवाकर द्विवेदी के घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त के कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने बताया है कि 15 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही थी। उसके बाद हम लोगों ने पहले सत्यापन किया फिर 15 हजार लेते हुए रंगे हाथ प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall