Sidhi News: Legal literacy and awareness camp organized in Civil Court Churhat and Rampur Naikin.
Sidhi News: म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयाग लाल दिनकर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मण डोडवे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सोनू जैन, व्यवहार न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति नृपेन्द्र सिंह परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री विजया विश्वकर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राहुल त्रिपाठी तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला के द्वारा शनिवार दिनांक 22.02.2025 को सिविल न्यायालय परिसर चुरहट में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में प्रधान जिला न्यायाधीश ने अधिवक्तागण एवं आमजन को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही श्री दिनकर ने दिनांक 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत एवं नेशनल लोक अदालत में निराकृत होने वाले प्रकरणों में न्यायालय फीस की वापसी के बारे में विस्तार से बताया। सिद्धार्थ शुक्ला जिला विधिक सहायता अधिकारी ने म.प्र. राज्य विधिक सेवा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
उक्त शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रयाग लाल दिनकर, व्यवहार न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति नृपेन्द्र सिंह परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री विजया विश्वकर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राहुल त्रिपाठी तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ विनोद सिंह बघेल, सचिव अधिवक्ता संघ ब्रम्हर्षि पाण्डेय, आदित्य भान सिंह, रामविलास पटेल, श्री हरिशंकर पयासी, विवेकानंद शर्मा, राजीव लोचन सिंह, अर्जुन सोनी, सिद्धार्थ पाण्डेय सहित अन्य अधिवक्तागण व्यवहार न्यायालय चुरहट के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में व्यवहार न्यायालय रामपुर नैकिन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयाग लाल दिनकर, द्वितीय जिला न्यायाधीश/श्रृंख्ला न्यायालय रामपुर नैकिन मनीष कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्षमण डोडवे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सोनू जैन, व्यवहार न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति परमानंद सनोडिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अरहम खान तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला के द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में अध्यक्ष अधिवक्ता संघ यू.पी. गर्ग, सचिव अधिवक्ता संघ राजेश द्विवेदी, उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ नागेन्द्र शुक्ला, पैनल अधिवक्ता सुधेन्द्र कुमार तिवारी, सहित अन्य अधिवक्तागण एवं व्यवहार न्यायालय रामपुर नैकिन के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
प्रधान जिला न्यायाधीश सीधी प्रयाग लाल दिनकर ने अपील की है कि दिनांक 08 मार्च 2025 को न्यायालय में उपस्थित होकर अपने राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कराये तथा विवाद विहीन समाज की संकल्पना में न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करे।