Rewa News: 7 people of the same family admitted to hospital after eating kodo roti in Rewa
Rewa News: रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में कोदो खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला एक बार फिर रीवा से सामने आया है, जहां कोदो की रोटी खाने से रीवा में एक ही परिवार के 7 लोग बीमार हो गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, घटना रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रहंठ गांव की है. कोदो की रोटी खाने से शुक्ला परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए, जिन्हें परिजनों ने तत्काल प्रभाव से इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया।
मरीजों के परिजन विजय शुक्ला ने बताया कि सभी ने बीते दिन घर में कोदो की रोटी और सब्जी खाई थी. जिसके बाद एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. जिन लोगों को उल्टी हो गई, वो ठीक थे लेकिन जिन्हें उल्टी नहीं हुई, वो लोग बेहोशी की हालत में पहुंच गए. उन्हें फौरन अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों की टीम पता लगा रही है कि इनके बीमार होने के पीछे की वजह क्या है।