Railway Recruitment 2025: Apply immediately for apprentice posts in South East Central Railway, the window will close today
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) में अप्रेंटिस के 1003 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 2 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में किसी कारणवश अभी तक फॉर्म न भर पाने वाले अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए तुरंत ही अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी और आप फॉर्म भरने से वंचित हो जाएंगे।
आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का NCVT/ SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई/ ITI उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें की आयु की गणना 3 मार्च 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन कैसे करें
इस भर्ती में आवेदन अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है। इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होगा, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन मान्य नहीं होंगे।
बिना परीक्षा के होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को चयन के लिए डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में भाग लेना होगा। अभ्यर्थी का नियुक्ति के समय मेडिकली रूप से फिट होना आवश्यक होगा भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
भर्ती से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी या समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 7024149242 पर संपर्क कर सकते हैं। जानकारी प्राप्त करने का समय प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 5:30 तक है। इसके अलावा कार्यालय "वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी कार्यालय, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर, वॉल्टेयर गेट के निकट, रायपुर (छ.ग.) पिन संख्या 4922008" पर जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।