Trending Now

मजौना पंचायत मे अबैध रेत का खनन और भंडारण कर रहे माफिया

Rama Posted on: 2023-08-23 10:54:00 Viewer: 476 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

मजौना पंचायत मे अबैध रेत का खनन और भंडारण कर रहे माफिया Mafia mining and storing illegal sand in Majuna Panchayat

 

देवसर, मजौना पंचायत मे अबैध रेत का खनन और भंडारण कर रहे माफिया। मजौना खदान मे रेत माफियाओं के हौसले ईतने बुलंद रहे है की लगातार 24 घंटे अबैध रेत का खनन और भंडारण लगातार चालू है ,जियावन थाने के बाहर रेत माफियाओ का जमावड़ा लगा रहता है ये माफिया खुलेआम प्रशासन को चुनौती देते हुए महान नदी से ट्रेक्टर से रेत निकाल कर भंडारण करते है फिर हाईबा और जेसीबी मसीन के माध्यम से बड़े पैमाने पर प्रशासन की आखों मे धुल झोकते हुए बेखौफ तरीके से अबैध रेत का परीवहन करते है। इन रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की यह किसी को जान से मारने तक की धमकी देने से भी नहीं कतराते है इन रेत माफियाओं के वाहन इतने तीव्र गति से चलते है की आम जनता और पशुओ की जान को भी खतरा लगातार बना हुआ है जियावन पुलिस की उदासीनता अब आम जनता के मन मे सबाल खड़े कर रहा है।

अक्सर जियावन थाना एवं आसपास नजर आते हैं माफिया इन रेत माफियाओं को अक्सर जियावन थाना तथा थाना के आसपास ही देखा जाता है,बताया जाता है कि ये माफिया पुलिस की गतिविधियों पर नज़र रखते हैं तथा पुलिस को साधने की भी कोशिश करते रहते हैं। महान नदी का अस्तित्व खतरे में जिस तरह से लगातार बड़े पैमाने पर रेत का उत्खनन हो रहा है ऐसे में महान नदी का अस्तित्व भी खतरे में है,क्योंकि अधाधुंध नदी का सीना छलनी किया जा रहा है। सरकार की हो रही राजस्व क्षति, बड़े पैमाने पर रेत का अवैध कारोबार होने से सरकार को राजस्व के रूप मे भारी क्षति हो रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी लगातार यातायात इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall