एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर के सौजन्य से व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का शुभारंभ।

Admin Posted on: 2022-11-10 15:37:00 Viewer: 285 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर के सौजन्य से व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का शुभारंभ। NTPC Vindhyachal CSR.

एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे नैगम सामाजिक दायित्व नीति के तहत विकास से संबन्धित कार्य निरंतर कराये जा रहे है इसी क्रम मे परियोजना द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के सौजन्य एवं नवोदय मिशन (E-VOICE) सहयोग से आज दिनांक: 09.11.2022 को व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे किया गया। 12 दिवसीय कार्यशाला मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा-11 मे पढ़ने वाले 50 विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास से संबन्धित कौशल प्रशिक्षण से प्रशिक्षित किया गया जाएगा ।
उक्त कार्यक्रम मे एनटीपीसी विंध्याचल से मुख्य अतिथि श्री स्नेहाशीष भट्टाचार्या, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री कन्हैयालाल, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन –सीएसआर ),श्री सांता कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक , मोहम्म्द जुनैद (अधिकारी –सीएसआर) श्री एस.के बंसल, प्राचार्य, जोत्सना गुप्ता,(प्रशिक्षिका) एवं सीएसआर टीम के कर्मचारी एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुये प्राचार्य श्री एस.के बंसल ने अपने उद्धबोधन मे कहा की विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ–साथ व्यक्तित्व को विकसित करने की आवश्यकता है। एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा आयोजित कार्यशाला विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास मे अहम भूमिका का निर्वहन करेगी ।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall