Trending Now

प्रिंस इंजीनियरिंग कंपनी पर सैकड़ो श्रमिकों ने लीव बोनस और ग्रैच्युटी नहीं देने का लगाया आरोप

Rama Posted on: 2024-09-26 17:52:00 Viewer: 239 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

प्रिंस इंजीनियरिंग कंपनी पर सैकड़ो श्रमिकों ने लीव बोनस और ग्रैच्युटी नहीं देने का लगाया आरोप Hundreds of workers accused Prince Engineering Company of not paying leave bonus and gratuity


जनसुनवाई में पहुंचा मामला, कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई करने के लिए दिया निर्देश

Singrauli News : दर्जनों श्रमिकों ने जनसुनवाई में पहुंच कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला से लीव बोनस और ग्रैच्युटी दिलाए जाने की मांग की। श्रमिकों ने कहा कि रिलायंस के शासन पावर प्रोजेक्ट कंपनी की सहायक प्रिंस इंजीनियरिंग कंपनी का काम खत्म हो गया है और वह श्रमिकों को बिना लीव बोनस और ग्रैच्युटी दिए भागने के फिराक में है। यदि श्रमिकों का हक नहीं मिला तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन होगा।

दरअसल पावर क्षेत्र में काम कर रही रिलायंस शासन पावर प्रोजेक्ट कंपनी की सहायक प्रिंस इंजीनियरिंग कंपनी पर सैकड़ो श्रमिकों ने लीव बोनस और ग्रैच्युटी नहीं देने का आरोप लगाया है। श्रमिकों ने बताया की सासन पावर लिमिटेड शासन के अधीन कार्यरत फर्म मेसर्स प्रिस इंजीनियरिंग में फरवरी 2016 से मई 2024 तक वर्कर कार्यरत थे। मई से प्रिंस इंजीनियरिंग कार्य करना बन्द हो गया है। कंपनी ने श्रमिकों और वर्करों का फरवरी 2016 से अप्रैल 2018 तक ना तो लीव. बोनस और ना ही 2 फरवरी? 2016 से मई 2024 तक ग्रेच्युटी कब भुगतान नहीं किया है। और कंपनी अब भगाने के फिराक में है।

श्रमिकों ने कहा कि जब तक हम वर्करों का लीव बोनस और ग्रैच्युटी ना दिया जाए तब तक कंपनी का सामान ना तो बाहर ले जाने दिया जाए और ना ही कंपनी की सिक्योरिटी मनी रिलीज की जाए। श्रमिकों ने कलेक्टर से चर्चा की और जल्द ही प्रिंस इंजीनियरिंग कंपनी से लीव. बोनस और ग्रेच्युटी दिलाने की मांग की है।

 

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall