Trending Now

Froud News : मुआवजे की राशि 1.40 करोड को षडयंत्र पूर्वक हडपने वाले पहुंचे जेल

Rama Posted on: 2023-07-15 12:02:00 Viewer: 1,149 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Froud News : मुआवजे की राशि 1.40 करोड को षडयंत्र पूर्वक हडपने वाले पहुंचे जेल Fraud News: Those who conspired to grab the compensation amount of 1.40 crores reached jail


अशिक्षित आदिवासी किसान परिवार को सुलियरी कोल माइंस से मिला था मुआवजा

Singrauli Froud News : दिनांक 30.01.23 को आवेदक धर्मपाल सिंह गोडं पिता छोटू सिंह गोंड उम्र 63 वर्ष निवासी झलरी सुलियारी टोला जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि ए.पी.एम.डी.सी.कम्पनी द्वारा मुआवजा की राशि 1 करोड़ 40 लाख रुपये अमर सिंह, संतोष सिंह, खेलावन सिंह, कुंवारेलाल पनिका,विकास तिवारी जल्फाडोल ने मिलकर कागज में अंगूठा लगवाकर 1 करोड 40 लाख रुपये निकाल ली गई है। आवेदक एवं गवाहो से पूछताछ किया गया तथा बैंक आफ बडौरा से जानकारी प्राप्त की गई सम्पूर्ण जांच से पाया गया कि ए.पी.एम.डी.सी. कंपनी द्वारा आवेदक धर्मपाल सिंह गोंड एवं रुईली देवी गोंड निवासी झलरी की जमीन ए.एप.एम.डी.सी. कंपनी में अधिग्रहण हुआ था जिसका मुआवजा आवेदक एवं उसके परिजनों को करीबन 2,21,84,970 रु. मिला था ।

अशिक्षित होने का उठया फायदा
अशिक्षित होने के कारण आवेदक के परिवार को एवं आवेदक को बहला फुसलाकर साजिस पूर्वक धोखाधडी कर राशि हडपने के नियत से राजकुमार रजक,गिरधारीलाल जायसवाल, जितेन्द्र तिवारी व संतोष सिंह निवासी गोरा के द्वारा दिनांक 07/12/2020 को इस बात शपथ पत्र लिखयाये कि रुईली देवी, धर्मपाल संह, शिवमंगल सिंह, बब्बू सिंह, अशोक सिंह को ए.पी.एम.डी.सी कंपनी का पैसे मिले है बहन बेटियों द्वारा आपत्ति बैंक खाता में लगाया गया था जो दिनांक 06/12/2020 को आपत्ति हट गई है। राशि का आय व्यय होने लगा है। हम लोग राशि कुछ समय के लिये कुंवारे लाल पनिका के खाता क्रमांक 3150115100024 में धर्मपाल के खाता क्रमांक 31590110017524 से 84,00,000 एवं 19,50,000 रु., रुहली देवी के खाता क्र.31590110017647 से 90,000 रु. ,बब्बू सिंह के खाता क्र.31590110025154 से 29,50,000 रु.,अशोक सिंह के खाता क्र.31590110025161 से 30,30,000 रु.कुल राशि 1,64,20,000 रुप. जमा किया गया तथा उसी दिनांक 07/12/2020 को कुंवारे लाल ने शिवमंगल सिंह के खाता में 1 लाख रुपये जमा किया।

कुवारेलाल ने दिनांक 24/12/2020 को राजकुमार रजक को 15 लाख का चेक दिया तथा शेष राशि 1,48,20,000 रु. अन्य खातो में ट्रांसफर किया धर्मपाल के खाते से बहन का लडका त्रिलोक सिंह को 20,47,912 रुपये एवं समय लाल के खाते में 20,47,912 रु. एवं बूटी सिंह के खाते में 20,47,912 रु. दिये गगये जो संतोष सिंह निवासी गोरा ने त्रिलोक सिंह के खाता क्रमांक 37510100008018 बडौदा बैंक शाखा सिंगरौली से कांती प्रसाद साहू के नाम से 05 लाख रुपये चेक कटवा कर कांती प्रसाद साही से लिया तथा समयलाल के खाते से 9 लाख रुपये व बूटी सिंह के खाते से 10 लाख रुपये राजेश साहू के खाते में डलवा कर राशि स्वयं संतोष सिंह ठाकुर गोरा एवं अपनी पत्नी पूनम सिंह चंदेल के खाते में डलवा कर धोखाधडी करना पाया गया। जो कि राजकुमार रजक सा. सरई,कुवारे लाल पनिका सा. झलरी ,कांती प्रसाद साहू सा.गोरा,पूनम सिंह चंदेल सा. गोरा,संतोष कुमार सिंह सा. गोरा, राजेश साहू सा.गोरा द्वारा करीबन 1 करोड 40 लाख रु. का धोखाधडी कर साजिश पूर्वक हडपने का अपराध कारित करने पर अप.क्र. 733/23 धारा 406,420,120-बी ताहि. का मामला पंजीबध्द कर विवेचना की गई ।

प्रकऱण में दिनांक 13/07/23 को आरोपीगण राजेश कुमार साहू पिता भांजा प्रसाद साहू उम्र 41 वर्ष निवासी अमहा टोला थाना सरई, राजेश कुमार साहू पिता रामस्वरुप साहू उम्र 32 एवं कांती प्रसाद साहू पिता रघुनंदन प्रसादू साहू उम्र 35 वर्ष दोनो निवासी गोरा थाना सरई को दस्तयाब कर पूछताछ किया गया । आरोपियो द्वारा आशिक्षित किसानों से हडपी गई की राशि का निजी कार्य मे उपयोग की गई है। आरोपीगणों को गिऱफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया। शेष अन्य आरोपीगणों की तलास की जा रही है। निरीक्षक नेहरू सिंह खण्डाते , उनि संपत तिवारी, सउनि ए.एल.अहिरवार, विश्वनाथ रावत, उपेन्द्र भदौरिया, प्र.आर.हरिभजन सिंह, आर. अनुराग, बबलू यादव, सदन कुमार, रविशंकर ,ओम प्रकाश शर्मा ,सूरज धाकड की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall