Devsar MLA inaugurated MLA Cup 2023 football kabaddi competition
सिंगरौली देवसर विधानसभा क्षेत्र खुटार स्टेडियम में चल रहा दो दिवसी फुटबॉल कबड्डी प्रतियोगिता का विगत दिवस तीन टीमें अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा विशिष्ट अतिथि सरपंच खुटार पति राधा कृष्ण वर्मा, बैढ़न कोतवाली टी.आई सुधेश तिवारी खुटार सचिव अशोक शाह, सुदामा प्रसाद शाह, मंडल अध्यक्ष रवि पांडे लाल जी शाह एवं प्रतियोगिता का आनंद लेने के लिए हजारों की संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण स्टेडियम में रहे उपस्थित।