Canara Bank SO Recruitment 2025: Recruitment is going on for Specialist Officer posts in Canara Bank, you can apply till 24 January
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। केनरा बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती (Canara Bank SO Recruitment 2025) निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 6 जनवरी से शुरू हो चुकी है एवं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 जनवरी 2025 तय की गई है। ऐसे में इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करने वाले अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन से पहले निर्धारित योग्यता एवं मापदंड अवश्य चेक कर लें।
कौन कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संसथान से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग/ टेक्नॉलाजी डिग्री/ आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री आदि प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन करने के मुख्यबिंदु
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र स्वयं ही यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके भरा जा सकता है।
केनरा बैंक एसओ भर्ती 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको Click here for New Registration लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
Canara Bank SO Vacancy 2025 Online Form
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 60 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से एप्लीकेशन डेवलपर्स के 7, क्लाउड एडमिनिस्ट्रेशन के 2, क्लाउड सुरक्षा विश्लेषक के 2, डाटा विश्लेषक के 1, डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेशन के 9, डाटा इंजीनियर के 2, डाटा माइनिंग विशेषज्ञ के 2, डाटा वैज्ञानिक के 2, एथिकल हैकर और पेनेट्रेशन टेस्टर के 1, ईटीएल (एक्सट्रेक्ट ट्रांसफॉर्म एंड लोड) विशेषज्ञ के 2, जीआरसी विश्लेषक-आईटी गवर्नेंस, आईटी जोखिम और अनुपालन के 1, सूचना सुरक्षा विश्लेषक के 2, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन के 6, नेटवर्क सुरक्षा विश्लेषक के 1, अधिकारी (आईटी) एपीआई प्रबंधन के 3, अधिकारी (आईटी) डेटाबेस/ पीएल एसक्यूएल के 2, अधिकारी (आईटी) डिजिटल बैंकिंग के 2, प्लेटफार्म एडमिनिस्ट्रेशन के 1, निजी क्लाउड और वीएमवेयर एडमिनिस्ट्रेशन के 1, एसओसी (सुरक्षा परिचालन केंद्र) विश्लेषक के 2, समाधान वास्तुकार के 1 और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन के 8 पदों पर भर्ती की जाएगी।