Bulandshahr Road Accident: Tragic accident in Bulandshahr, DCM collides with truck; three dead and 31 injured
Bulandshahr Road Accident : यूपी के बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। डीसीएम ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि 31 घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 31 घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना इलाके में गांव रौंडा के पास पंजाब के मोड़ा से हरदोई जनपद के शाहजहांपुर जा रहे डीसीएम में चालक समेत 36 मजदूर और उनके परिवारों के लोग सवार थे।
जब जहांगीराबाद के गांव रौंडा के पास सुबह करीब चार बजे डीसीएम पहुंचा तो चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे उसके पैर से एक्सीलेटर अधिक दब गया। डीसीएम स्पीड के साथ आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया।
हादसे में डीसीएम में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल से 27 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना है।