UP News: Car collides with a truck parked on Delhi-Saharanpur highway, three youths die
UP News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गंगनहर पुल के पास मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक एक्सयूवी कार तेज रफ्तार में शामली की तरफ से आ रही थी। जैसे ही कार नानौता थाना इलाके के जंधेड़ी स्थित गंग नहर पुल के पास पहुंची, तभी सामने खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। हादसे के बाद कार में सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतकों की पहचान आकाश (22) पुत्र भोपाल हाल निवासी कर्दमपुरी रोड ज्योति नगर दिल्ली, स्थायी पता खेकड़ा, जिला बागपत, अंश उर्फ डिंपी (24) पुत्र राजेश निवासी शाहदरा दुर्गापुरी चौक और हर्ष पंडित (23) पुत्र मनोज कुमार शर्मा निवासी ई-318 ईस्ट बाबरपुर थाना वेलकम शाहदरा के रूप में हुई है। रात में तीनों खेकड़ा से शाकंभरी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे।