Tomorrow is the last date to apply for UCO Bank Local Bank Officer Recruitment
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। यूको बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल यानी 5 फरवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से यूको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट ucobank.com या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन के साथ ही अभ्यर्थियों को वर्गानुसार निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। एप्लीकेशन फीस अन्य सभी श्रेणियों के लिए 850 रुपये तय की गई है वहीं एससी/ एसटी/ पीडल्ब्यूबीडी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को फीस के रूप में 175 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।
स्वयं कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही आवेदन पत्र भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन की स्टेप्स प्रदान की जा रही हैं जिनको फॉलो कर आसानी से फॉर्म भरा जा सकता है।
यूको बैंक लोकल बैंक ऑफिसर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से सम्बंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण कर लें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें।
अब हस्ताक्षर एवं फोटग्राफ अपलोड करें।
अंत में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।