Trending Now

RSSB: राजस्थान अकाउंट एवं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर आवेदन स्टार्ट हो चूका है

Rama Posted on: 2025-01-09 11:09:00 Viewer: 232 Comments: 0 Country: India City: Delhi

RSSB: राजस्थान अकाउंट एवं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर आवेदन स्टार्ट हो चूका है RSSB: Application for Rajasthan Account and Junior Technical Assistant posts has started

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश में लगे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राजस्थान की ओर से अकाउंट असिस्टेंट एवं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) पदों पर बम्पर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के उपरांत सिटीजन एप्स (G2C) में रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से आरएसएसबी की ओर से कुल 2600 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2337 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 263 पद आरक्षित हैं। भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएंगी।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल ओबीसी वर्ग को 600 रुपये शुल्क जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी एवं ओबीसी (एनसीएल) वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन पत्र में त्रुटि होने पर उसमें संशोधन करने पर 300 रुपये अलग से जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
RSSB JTA Accounts Assistant 2024 Application Form Link
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

योग्यता एवं मापदंड
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीई/ बीटेक/ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके अलावा अकाउंट असिस्टेंट पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने O लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall