Rajesh Death: Tamil actor Rajesh dies at the age of 75, breathed his last in Chennai
Rajesh Death: तमिल सिनेमा से आज सुबह एक दुखद खबर सामने आई। अभिनेता राजेश का आज अचानक निधन हो गया।
कई फिल्मों में नजर आ चुके तमिल अभिनेता राजेश का 75 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया। अभिनेता के भतीजे ने उनके निधन की खबर की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आज सुबह लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया जा रहा था, मगर रास्ते में ही उनका निधन हो गया। अभिनेता राजेश ने ‘थन्नीर थन्नीर’, ‘अंधा 7 नाटकल’ और ‘पयानांगल मुदिवाधिलाई’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।