Trending Now

MP Weather Today: बदला मौसम का मिजाज, IMD ने घने कोहरे को लेकर जारी किया अलर्ट

Rama Posted on: 2023-12-25 12:38:00 Viewer: 480 Comments: 0 Country: India City: Bhopal

MP Weather Today: बदला मौसम का मिजाज, IMD ने घने कोहरे को लेकर जारी किया अलर्ट MP Weather Today: Weather changed, IMD issued alert regarding dense fog

 

Madhya Pradesh Weather Report : मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव दिखा. प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को बादल छाए रहने से ठंड का असर भी कम दिखा. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटे की बात करें, तो भिंड, ग्वालियर, मुरैना, निवाड़ी और छतरपुर में घना या मध्यम कोहरा रहा. वहीं, दतिया, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, विदिशा, अशोकनगर, टीकमगढ़, पन्ना, उत्तरी सागर और दमोह में हल्का या मध्यम कोहरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटो में पूर्वी हवाएं सक्रिय होने की वजह से न्यूनतम तापमान में कमी नहीं आएगी. हालांकि, पश्चिमी उत्तर हिस्से में जैसे उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और भोपाल संभाग के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है. वहीं, विभाग के अनुसार फिलहाल कोई दूसरा इफेक्टिव वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव होने की संभावना नहीं है. इस वजह से तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा।

मौसम विभाग ने किया अलर्ट
मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव के बारे में बताया है कि प्रदेश में ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड, छतरपुर, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाए रहने की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, विदिशा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां , सतना, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसे देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान ऐसा रहा तापमान
पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) की बात की जाए, तो 30 डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान ( Minimum Temperature) 6 डिग्री सेल्सियस शाजापुर में दर्ज किया गया है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall