Ludhiana By Poll Result 2025: AAP's Sanjeev Arora's bumper victory in Ludhiana West Assembly by-election
Ludhiana By Poll Result 2025: लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी जीत गई है। आप के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने पहले राउंड से बढ़त बनाए रखी जो आखिरी राउंड तक कायम रही। कांग्रेस के भारत भूषण आशु दूसरे नंबर पर रहे। भाजपा के जीवन गुप्ता को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आप की जीत पर राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने खुशी जताई है। सीएम भगवंत मान ने एक्स पर लिखा, " विधानसभा हलका लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर सभी को बहुत-बहुत बधाइयाँ। बड़ी लीड से मिली यह जीत इस बात का साफ़ संकेत है कि राज्य के लोग हमारी सरकार के कामों से बेहद खुश है। हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना किसी भेदभाव और पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं।"
भगवंत मान ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "उपचुनाव के दौरान पंजाबियों से किए गए हर एक वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। संजीव अरोड़ा जी को बहुत-बहुत मुबारकबाद। साथ ही, इस जीत के लिए दिन-रात मेहनत करने वाली पूरी लीडरशिप और वॉलंटियर्स की टीम को भी बहुत-बहुत बधाई।"